- पटना एम्स, ब्लड बैंक में भाजपा महिला मोर्चा ने किया रक्तदान
फुलवारी शरीफ ,पटना,संवाददाता।बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से केंद्र सरकार के सात साल पूरे होने के अवसर पर सात साल बेमिसाल सेवा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर कोरोना संक्रमण के दौरान जारी लॉक डाउन में बिहार प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की ओर से पटना एम्स के ब्लड बैंक में blood donation किया गया।इसकी जानकारी ब्लड बैक की प्रभारी नेहा सिंह ने दी और कहा कि इस मौके पर भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लाजबन्ती झा और मीडिया प्रभारी शोभा सिंह सहित सात सदस्याओं ने blood donation की है। नेहा सिंह ने कहा कि किसी भी दुर्घटना, रक्तस्त्राव, प्रसवकाल, रोगी के शरीर में खून की कमी और ऑपरेशन आदि में खून की आवश्यकता पडती है। इस समय में जरुरतमंद रोगियों के लिए निःस्वार्थ सेवा भाव से किया गया blood donation, सब से बड़ा दान है।
Read Also: दिल लूट लेगी आपका खुश्बू जैन के गाने पर तनु श्री का धमाकेदार परफॉमेंस
नेहा ने कहा कि रक्तदानकर्ताओं को कितनी ख़ुशी होती है,जब उसके blood donation से किसी को नया जीवन मिल जाता है।
कल्पना कीजिए कि कोई व्यक्ति रक्त के अभाव में जिंदगी और मौत की लड़ाई लड़ रहा है और आप एकाएक उम्मीद की किरण बनकर सामने आते हैं और आपके द्वारा किए गए blood donation से उसकी जिंदगी बच जाती है तो आपको कितनी खुशी होगी।
दरअसल blood donation के महत्व को लेकर किए जाते रहे प्रचार-प्रसार के बावजूद आज भी बहुत से लोगों के दिलोदिमाग में रक्तदान को लेकर कुछ गलत धारणाएं हैं, जैसे रक्तदान करने से संक्रमण का खतरा रहता है, शरीर में कमजोरी आती है, बीमारियां शरीर को जकड़ सकती हैं या एचआईवी जैसी बीमारी हो सकती है।इस तरह की भ्रांतियों को लेकर लोगों को जागरूक करने के प्रयास किए जाते रहे हैं किन्तु अपेक्षित सफलता नहीं मिल सकी है।
स्वास्थ्य विशेषज्ञों के अनुसार रक्तदान करने से शरीर को किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं होता बल्कि रक्तदान से तो शरीर को कई फायदे ही होते हैं। जहां तक रक्तदान से संक्रमण की बात है तो सभी स्वास्थ्य केन्द्रों द्वारा रक्त लेते समय विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा तय मानक तरीके अपनाए जाते हैं, इसलिए संक्रमण का कोई खतरा नहीं होता।