फैजाबाद (अयोध्या) में एक स्कूली लड़की आनन्या श्रीवास्तव के साथ सामूहिक बलात्कार और निर्मम हत्या के खिलाफ आज ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीके...
बिहार

सामूहिक दुष्कर्म के बाद आनन्या श्रीवास्तव की हत्या पर रोष प्रकट करने सड़क पर उतरा जीकेसी

दसवीं की एक छात्रा आनन्या का फैजाबाद (यूपी) के एक स्कूल में दुष्कर्म और छत से फेंक कर हत्या। अब इस हत्या और हत्यारे का विरोध बिहार तक पहुंच गया है। पहले सीतामढ़ी और अब आज पटना में लोग अपना आक्रोष व्यक्त करने के लिए मोमबत्तियोंके साथ सड़क पर उतड़ पड़े।

पटना,मुकेश महान। फैजाबाद (अयोध्या) में एक स्कूली लड़की आनन्या श्रीवास्तव के साथ सामूहिक बलात्कार और निर्मम हत्या के खिलाफ आज ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) ने पटना के कारगिल चौक पर अपना रोष प्रकट किया और मृत आत्मा की शांति और आनन्या श्रीवास्तव को न्याय दिलाने के लिए कैंडिल मार्च भी निकाला।
गौरतलब है कि फैजाबाद (अयोध्या) में सनबीम स्कूल की दसवीं की छात्रा आनन्या श्रीवास्तव के साथ स्कूल में ही दुष्कर्म किया गया और बाद में छत से नीचे फेंक कर उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्या के विरोध में सोमवार को जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कान्फ्रेंस) बिहार ने कैंडिल मार्च निकाल कर पटना के कारगिल चौक पर प्रदर्शन किया।

इसे भी पढ़ें- हाजीपुर में हेल्थ जागरूकताः नवजात शिशु व मातृ देखभाल की गुणवत्ता बढ़ाने पर सेमिनार

जीकेसी के इस प्रदर्शन के साथ दुष्कर्मियों और हत्यारों की गिरफ्तारी और फांसी की सजा की मांग की है। इसके पहले जीकेसी ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन और प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने आरोपियों के लिए कड़ी से कड़ी सजा की मांग कर चुके हैं। आज भी कैंडिल कार्यक्रम के मौके पर प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक ने मासूम अनन्या श्रीवास्तव की हत्या पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए दुष्कर्मियों और हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। मौके पर कुछ जीकेसियन ने तो फांसी की सजा भी हत्यारों के लिए मांगी है। प्रदेश अध्यक्ष ने इस घटना का विरोध जताने के लिए जीकेसी की सभी प्रदेश, प्रकोष्ठ, जिला इकाइयों से आग्रह किया है कि जीकेसी का बैनर लेकर कैंडल मार्च, धरना, प्रदर्शन के माध्यमों से प्रदेश भर में अपना रोष प्रकट करें।

इसे भी पढ़ें- सवा लाख आईवीएफ प्रक्रियाएं हुई सफल इन्दिरा आईवीएफ ने मनाया जश्न

पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने कहा कि यह रोष प्रदर्शन ऐसे ही होता रहना चाहिए तबतक जबतक यह एक आंदोलन न बन जाए और पुलिस प्रशासन सही जांच कर अपराधियों को सजा नहीं दिलवा देती है।

इसे भी पढ़ें-बृज भूषण के बजाय, महिला पहलवानों की गिरफ्तारी घोर निंदनीय हैः ग़ज़नफ़र नवाब
कैंडिल मार्च के मौके पर दीपक अभिषेक, डा.नम्रता आनंद, संजय कुमार सिन्हा, प्रेम कुमार, राकेश सिन्हा संजू, सुशील श्रीवास्तव, अनिल कुमार दास, निशा परासर, धनंजय प्रसाद, बलराम श्रीवास्तव, डा. कृष्ण गोपाल, नंदा कुमारी, सुधा श्री, दिवाकर कुमार, आशुतोष, आलोक वर्मा, रेखा वर्मा, सुशांत श्रीवास्तव, श्वेता रश्मि, अंकित सहित अन्य लोग शामिल थे।