जिला विधिज्ञ संघ स्थित पुस्तकालय भवन में आज देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 56 वीं पुण्यतिथि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ...
बिहार

हाजीपुर में लाल बहादुर शास्त्री की 56 वीं पुण्यतिथि मनाई जीकेसी ने

हाजीपुर, संवाददाता l जिला विधिज्ञ संघ स्थित पुस्तकालय भवन में आज देश के दूसरे प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की 56 वीं पुण्यतिथि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के वैशाली जिला अध्यक्ष अधिवक्ता ज्योतिष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में मनाई गई।इस अवसर पर वहां उपस्थित अधिवक्ताओं द्वारा लाल बहादुर शास्त्री के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

Read also-अब बैंकों के खिलाफ होगा जाप का आंदोलन, हो सकती है बैंकों की तालाबंदी

 अपने अध्यक्षीय संबोधन में अधिवक्ता श्री सिन्हा ने संक्षेप में भारतरत्न शास्त्री जी के बारे में बताते हुए कहा कि वे सादगी एवं ईमानदारी के प्रतीक थे तथा देश में श्वेत क्रांति एवं हरित क्रांति को बढ़ावा देकर एवं जय जवान, जय किसान का नारा देकर भारत-पाक युद्ध के समय जवानों का मनोबल बढ़ाया था। ज्योतिष कुमार सिन्हा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण रहा कि 10 जनवरी 1966 को ताशकंद समझौते पर हस्ताक्षर के अगले दिन 11 जनवरी 1966 को रहस्यमयी परिस्थितियों में उनका निधन हो गया।

Get Corona update here

  इस मौके पर अधिवक्ता आशुतोष कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, अमन कुमार, मेघा श्रीवास्तव, विजय कुमार, अमरजीत कुमार, गौतम कुमार, पप्पू कुमार वगैरह ने उनके तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दीl

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.