ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) ने पटना स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय एक बैठक कर प्रस्तावित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर विस्तार से ...
बिहार

प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी को लेकर जीकेसी ने की चर्चा

मुकेश महान बनाए गए राष्ट्रीय प्रवकता। मेंबरशिप आईडी नंबर क्रियेट करने वाला ऐप भी लॉंच । लगातार हेल्थ कैंप के आयोजन पर बनी सहमती।जीकेसियन सहित सभी कायस्थों को लीगल मामले में सहयोग करने का लिया गया निर्णय।

पटना, संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) ने पटना स्थित अपने केंद्रीय कार्यालय एक बैठक कर प्रस्तावित प्रदेश कार्यसमिति की बैठक को लेकर विस्तार से चर्चा की। इस बैठक में संगठन के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद और प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन भी मौजूद थे। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक ने प्रदेश में संपन्न संगठनात्मक कार्यों की और प्रस्तावित प्रदेश कार्यक्रम की तैयारी संबंधित जानकारी से ग्लोबल अध्यक्ष को अवगत कराया। कला संस्कृति प्रकोष्ठ के प्रभारी दीप श्रेष्ठ ने पिछले कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए अगले कार्यक्रमों को और बेहतर बनाने की अपील भी की।

ग्लोबल अध्यक्ष ने तैयारी पर सतोष व्यक्त करते हुए उपस्थित तमाम लोगों से सालाह भी मांगी। उपस्थित लोगों की सलाह पर भी गंभीर विचार विमर्श किया गया। मौके पर राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि बिहार में फिर से एक बार चुनाव का माहौल बन रहा है। हम सबको अपने समाज के हित में काम करने की जरूरत है। साथ ही सभी पार्टियों को अपने समाज की जरूरत का एहसास कराना जरूरी है।

प्रबंध न्यासी रागनी रंजन ने मौके पर कहा कि जीकेसी हमेशा से अपने समाज के हक के लिए लड़ता रहा है। चुनावी माहौल में भी हम यह लड़ाई जारी रखेंगे। हमारे लिए सभी पार्टियां एक समान हैं। जो पार्टियां हमारे साथ होंगी। चुनाव में हमारा साथ उन्हीं को मिलेगा।

मौके पर जीकेसी मेंबरशिप आईडी नंबर क्रियेट करने वाला ऐप भी लॉंच किया गया। इसके साथ ही प्रदेश प्रवक्ता मुकेश कुमार सिन्हा उर्फ मुकेश महान को प्रमोट करते हुए राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने की घोषणा की गई।

राष्ट्रीय प्रवक्ता बनाये जाने के बाद अपने पहले संबोधन में मुकेश महान ने ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन सहित तमाम पदाधिकारियों को आभार प्रकट किया और कहा कि इस बार के बिहार विधान सभा चुनाव में हर पार्टियों को हिसाब देना होगा। जहां हम जीतने या किसी को हराने की स्थिति में हैं वहां हमारा वोट उसी पार्टी को जाएगा जो हमारे समाज को टिकट देगी। उन्होंने जोर देकर कहा कि इसबार विधान सभा चुनाव में जीकेसी का असर भी दिखेगा।

इसे भी पढ़ें- दंत एवं नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया दिव्य जीर्णोद्धार फाउंडेशन ने

इस बैठक में कई प्रस्ताव भी पारित किये गए तथा डा. नम्रता आनंद और राहुल मणि को स्वास्थ्य जांच शिविर के आयोजन और संजय कुमार सिन्हा, हर्षवर्धन प्रियदर्शी सहित लीगल प्रकोष्ठ के तमाम सदस्यों को जीकेसी के सदस्यों सहित तमाम कायस्थों को लीगल मामले में मुफ्त सहयोग की अपील भी की गई।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “प्रदेश कार्यसमिति की बैठक की तैयारी को लेकर जीकेसी ने की चर्चा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *