जीकेसी के बिहार मीडिया प्रभारी और बिहार बोले पत्रिका के संपादक पत्रकार रवि आनन्द के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार के साथ साथ जीकेसी और पत्रक..
बिहार

पत्रकार रवि आनन्द के निधन पर जीकेसी ने आयोजित किया शोकसभा

पत्रकार रवि आनन्द

पटना, संवाददाता। जीकेसी के बिहार मीडिया प्रभारी और बिहार बोले पत्रिका के संपादक पत्रकार रवि आनन्द के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार के साथ साथ जीकेसी और पत्रकारिता जगत में शोक व्याप्त है। ग्लोबल कायस्थ कॉफ्रेंस (जीकेसी) ने उनके निधन पर एक शोक शोभा का आयोजन किया वहां उपस्थित सभी जीकेसीयनों ने 2 मिनट का मौन रखा और पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस मौके पर ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि रवि आनन्द वरिष्ठ पत्रकार तो थे ही, साथ ही वे जीकेसी के बिहार प्रदेश के मीडिया प्रभारी भी थे। इसके साथ वे बिहार बोले नामक हिन्दी पाक्षिक समाचार पत्र के संपादक भी थे। उनका निधन शुक्रवार को दोपहर पटना के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान में हो गया। वे रेरा कोर्ट में भी न्यायिक परिषद के सदस्य थे।

इस शोकसभा में ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष दीपक कुमार अभिषेक, प्रदेश उपाध्यक्ष निलेश रंजन, प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, संगठन सचिव बलराम श्रीवास्तव, राजेश कुमार डब्लू, अनिल कुमार दास, धनंजय प्रसाद, दिवाकर वर्मा, आशुतोष बृजेश, आदर्श कुमार और विवेक रंजन शामिल थे।

इसे भी पढ़ें-आशुतोष मेहरोत्रा की तस्वीरों में ऑबजेक्ट्स की बारिकियां उभरती हैंः अंजनी कुमार सिंह

इसके अतरिक्त रवि आनन्द के उनके आकस्मिक निधन से पत्रकार जगत में भी शोक की लहर व्याप्त है।शोक व्यक्त करने वालों पत्रकारों में इंडिनयन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश महान और जितेंद्र कुमार सिन्हा, घटना चक्र टाइम्स के सम्पादक दीपक कुमार अभिषेक दस्तक प्रभात के संपादक प्रभात वर्मा, अलर्ट कमांडो मासिक पत्रिका के सम्पादक अशोक कुमार सिन्हा, वरिष्ठ पत्रकार अरविन्द कुमार देव, मालंच नई सुबह के सम्पादक नीरव समदर्शी, सत्ता की खोज के संपादक मुकेश कुमार सिन्हा, उभरता बिहार मासिक पत्रिका के सम्पादक राजीव रंजन, वरिष्ठ पत्रकार
एस एन श्याम, पत्रकार त्रिलोकी प्रसाद, नई सोच एक्सप्रेस के सम्पादक अविनाश कुमार सहित अन्य लोगों ने शोक व्यक्त किया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “पत्रकार रवि आनन्द के निधन पर जीकेसी ने आयोजित किया शोकसभा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *