पटना, संवाददाता। देश के प्रथम राष्ट्रपति देशरत्न राजेंद्र प्रसाद की जयंती पर आज ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) की ओर से राजेंद्र प्रसाद की समाधि स्थल पर दीप प्रज्वलित कर उन्हें याद किया गया। खास बात यह है कि एक दिन पूर्व इसी समाधि स्थल पर जीकेसी ने साफ सफाई अभियान चलाया था।
समाधि स्थल, सीढियों और उसके आंतरिक हिस्से में आज ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस ने सैकड़ों दीप जला कर प्रकाशित किया और अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किया।
कार्यक्रम प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक की अध्यक्षता में आयोजित किया गया था। अपने अध्यक्षीय संबोधन में दीपक अभिषेक ने देशरत्न डा. राजेंद्र प्रसाद के व्यक्तित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि यह हम सब के लिए गौरव की बात है कि वो बिहार से थे और चित्रांश थे।
Read also – डॉ. राजेन्द्र प्रसाद जयंती – राजनीति के महान साधक थे देशरत्न
मौके पर जीकेसी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने कहा कि आज का यह दिन देश के लिए खास है। …और खास इसलिए है कि इस दिन भारत की आजादी के लिए लड़ने वाले और आजादी के बाद देश को राह दिखाने वाले डा. राजेंद्र प्रसाद विद्वान ने पैदा लिया था।
इस अवसर पर दीपक अभिषेक, डा. नम्रता आनंद, राजेश कुमार डब्लू, विनिता श्रीवास्तव, मुकेश महान, राजेश कुमार संजू, प्रेम कुमार, दीप श्रेष्ठ, निलेश रंजन, अनिल कुमार, कैप्टन रानेश रोशन, धनंजय प्रसाद, शैलेश कुमार बंटी, बलिराम श्रीवास्तव, धनंजय कुमार, दिलीप कुमार सिन्हा नंदा कुमारी दिवाकर वर्मा, रश्मी सिन्हा सहित कई जीकेसियन मौजूद थे।