GKC
बिहार

मेधावी प्रतिभाओं को रोजगार का अवसर प्रदान करेगा GKC : राजीव रंजन प्रसाद

  • 34 जिलों में जीकेसी की कमिटी गठित,पांच लाख सदस्य का टारगेट तय

पटना,संवाददाता। कायस्थों के हित के लिए राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्य कर रहा संगठन ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (GKC) बिहार में 5 लाख सदस्य बनाएगा। कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने आज यहां बताया कि बिहार में सदस्यता अभियान की शुरुआत इसी सप्ताह से की जाएगी और अगले 6 माह के अंदर 5 लाख नये सदस्य बनाने के लिए प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद एवं उनकी टीम को निर्देश दिया गया है ।

उन्होंने बताया कि सदस्यता अभियान में संगठन की ओर से युवाओं और महिलाओं को जोड़ने पर विशेष जोर दिया जाएगा।

Read Also: Saveri Verma का नया गाना छाप तिलक रिलीज

श्री प्रसाद ने बताया कि 5 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य हमारे सदस्यता अभियान के पहले चरण का है, जब यह पूरा हो जाएगा तो दूसरे चरण में इतनी ही संख्या में और सदस्य बनाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राज्य के जिला अध्यक्षों की रविवार को हुई बैठक में प्रत्येक जिला में सदस्यता अभियान के लिए सदस्य बनाने के लक्ष्यों का निर्धारण भी कर दिया गया है। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि बिहार के 34 जिलों में GKC के जिला अध्यक्षों का मनोनयन कर दिया गया है और वहां जिला तथा प्रखंड स्तर पर कमेटियां गठित की जा रही हैं। उन्होंने बताया कि GKC की ओर से डिजिटल एवं कम्युनिकेशन विभाग, आईटी विभाग, युवा संभाग, कला एवं संस्कृति प्रकोष्ठ, मीडिया सेल, महिला संभाग, राजनीति प्रकोष्ठ, प्रक्षिक्षण विभाग,योगा एवं फिटनेस विभाग, सलाहकार समिति, चित्रांश चेंबर्स ऑफ कॉमर्स, क्रीडा प्रकोष्ठ, विधि प्रकोष्ठ, मार्गदर्शक मंडल आदि प्रकोष्ठों का भी गठन किया गया है जिससे इन क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को जोड़ने के साथ-साथ उन्हें प्रोत्साहित किया जाएगा ।समय-समय पर विविध आयोजनों के जरिए समाज के भीतर छुपी हुई प्रतिभा को उचित मंच और अवसर प्रदान किया जाएगा ।इसके लिए संगठन की ओर से व्यापक रूपरेखा भी बनाई गई है।

Get latest updates on Corona

राष्ट्रीय प्रवक्ता कमल किशोर ने बताया कि सबसे पहले हमारा विशेष जोर सदस्यता अभियान चलाकर कायस्थ जाति को जोड़ने और अधिक से अधिक संख्या में लोगों को एक मंच पर लाने का है ।उन्होंने बताया कि संगठन का पूरा प्रयास अपने समाज के भीतर आर्थिक रूप से कमजोर किसी भी मेधावी प्रतिभा को आर्थिक सहायता सहित हर तरह की सहायता-सुविधा प्रदान कर उसे शिक्षा तथा रोजगार के क्षेत्र में आगे बढ़ाने का है। इसके लिए GKC की ओर से शिक्षा कैरियर प्रकोष्ठ भी बनाया गया है जहां किशोरवय के छात्र छात्राओं को आगे के कैरियर के बारे में विविध जानकारियां सुलभ कराई जा रही हैं ।उन्होंने बताया कि कायस्थ परिवार की महिलाओं को टेलीमेडिसिन की भी सुविधा प्रदान करने के लिए समाज से जुड़ी महिला चिकित्सक अपनी सेवा देंगी और फोन एवं व्हाट्सएप पर ही उनकी स्वास्थ्य संबंधी समस्या सुनकर उन्हें चिकित्सकीय परामर्श उपलब्ध कराएंगी।इससे चित्रांश समाज की महिलाओं की छोटी-मोटी समस्याओं के लिए अस्पताल जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और उन्हें निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा घर पर ही सुलभ हो जाएगी ।

यह कार्य GKC की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन और बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद के नेतृत्व में शीघ्र ही प्रारंभ होगा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.