हाजीपुर, संवाददाता। जीकेसी वैशाली ने भी मनाया संस्थान का स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के प्रथम वर्षगांठ पर वैशाली जिला इकाई के सदस्यों द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा अर्चना कर गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल कपड़े मास्क कॉपी कलम वगैरह का वितरण किया गया।
इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष अधिवक्ता ज्योतिष कुमार सिन्हा ने कहा कि सेवा, सहयोग, संप्रेषण, सरलता, समन्वय, सकारात्मकता एवं संवेदनशीलता की भावना पर आधारित संगठन जीकेसी की स्थापना के एक वर्ष पूरा होने पर पूरे बिहार में इस प्रकार का कार्यक्रम कर समाज के गरीब असहाय एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा कर मानवता की मिसाल पेश की जा रही है।
Read also- जीकेसी स्थापना दिवस के छठे दिन चिकित्सकों के बीच कोरोना किट, दवाई और पीपीई किट का वितरण
मौके पर अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर ने कहा कि मानव सेवा ही सच्ची पूजा हैl और जीकेसी देश भर में सप्ताह भर से मानव सेवा कर रही है।
इस अवसर पर संगठन के महासचिव मनोज सिन्हा, पुनील कुमार गुड्डू, उमेश कुमार, विजय कुमार विनीत, विजय कुमार श्रीवास्तव, सौरभ कुमार, विनय कुमार सिन्हा, नीतू श्रीवास्तव, संदीप कुमार सिन्हा उर्फ छोटू वगैरह भी उपस्थित होकर सामानों के वितरण में सहयोग कियाl कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन आकाश आर्या ने करते हुए आगत अतिथियों एवं सभी लोगों का आभार व्यक्त कियाl