जीकेसी का स्थापना दिवस समारोह संपन्न।ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने आज अपने स्थापना दिवस के सातवें दिन चितकोहड़ा में स्लम एरिया के बच...
Breaking News बिहार

संपन्न हुआ जीकेसी का स्थापना दिवस समारोह, प्रदेश अध्यक्ष को किया गया सम्मानित

जीकेसी का स्थापना दिवस समारोह संपन्न। पटना, संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) ने आज अपने स्थापना दिवस के सातवें दिन चितकोहड़ा में स्लम एरिया के बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया। इस कार्यक्रम के तहत लगभग 100 बच्चों के बीच कॉपी, स्लेट पेंसिल, रबर, कटर,कॉपी, बिस्किट, पेंटिंग के लिए कलर किताब, मास्क और साबुन का वितरण किया गया। खासबात है कि ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस अपना स्थापना दिवस साप्ताहिक समारोह के रूप मना रहा था जो आज संपन्न हो गया। इन सात दिनों में इसी तरह के वितरण कार्यक्रम के साथ पौधरोपण आदि का काम लगातार किया जाता रहा है।  समारोह की सफलता के लिए जीकेसी की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद  को कार्यक्रम की समाप्ति के बाद अग्रणी भूमिका निभाने के लिये जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने मोमेंटो और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

Read also जीकेसी स्थापना दिवस के छठे दिन चिकित्सकों के बीच कोरोना किट, दवाई और पीपीई किट का वितरण

       इस अवसर पर जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि शिक्षा पर सभी का अधिकार है। ऐसे बच्चे जो गरीबी के चलते पढ़ाई नहीं कर पा रहे हैं। ऐसे बच्चों को चिह्नित कर जीकेसी शिक्षा दिलाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा कि देश के बेहतर भविष्य के लिए बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार देना हम सबकी जिम्मेदारी है।

Get Corona update here

   मौके पर जीकेसी की प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने कहा, शिक्षा के बिना समाज का विकास असंभव है, जहां शिक्षित व्यक्ति होते हैं वही सभ्य समाज होता है। समाज के विकास में शिक्षा की भूमिका अति महत्वपूर्ण है। शिक्षा वह मज़बूत ताकत है जिससे हम समाज को सकारात्मक बदलाव की ओर ले जा सकते है। इस अवसर पर जीकेसी के मुकेश महान, रंजना कुमारी, दीपक कुमार अभिषेक, प्रेम कुमार, अनिल कुमार दास, अनुराग समरूप, राजेश सिन्हा संजू,  बलराम, सुशांत सिन्हा, ज्योति दास, गोलू कुमार समेत कई गणमान्य लोग मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.