Global Kayastha Conference
बिहार

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ़्रेन्स ने किया क्रीड़ा प्रकोष्ठ का गठन


अनूप अस्थाना बने Global Kayastha Conference राजस्थान के क्रीड़ा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष
पटना, संवाददाता। विश्व भर में फैले कायस्थों की एकजुटता के लिए संगठित Global Kayastha Conference (जीकेसी) ने अपने प्रकोष्ठ का विस्तार करते हुए क्रीड़ा प्रकोष्ठ का गठन किया है।
युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए क्रीड़ा की महत्ता एवं जीकेसी के मूलभूत सिद्धांतों को आत्मसात करते हुये जीकेसी ने क्रीड़ा प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। इसके अंतर्गत अनूप अस्थाना को राजस्थान जीकेसी क्रीड़ा प्रकोष्ठ का अध्यक्ष एवं राजस्थान के उपाध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। अनूप अस्थाना राजस्थान बेसबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं बेसबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव हैं। वह तीन बार इंटरनेशनल मेडेलिस्ट भी रह चुके हैं।
Read Also वायुयान सफर में पत्रकारों को रेलवे की तरह सुविधा दिलाने का पहल करेगा IFWJ
जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि कायस्थ समाज का ऐतिहासिक एवं गौरवशाली अतीत रहा है। कायस्थ समाज के लोगों ने हर क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया है। राजनीति, कला, विज्ञान, साहित्य और खेल समेत हर क्षेत्र में कायस्थ समाज के लोगों ने अपनी विशिष्ट पहचान बनायी है। उन्होंने जीकेसी ने खेल प्रकोष्ठ का गठन किये जाने पर खुशी व्यक्त की और कहा कि खेल प्रकोष्ठ के जरिये प्रतिभावान खिलाड़ियों को एक मंच दिया जायेगा, जिसके तहत वह अपनी प्रतिभा को लोगों के बीच ला सकेंगे।
जीकेसी के कुशल खेल प्रशिक्षक की टीम प्रतिभावान खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करेगी। उन्होंने अंतराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर लोगों को बधाई एवं शुभकामना देते हुये कहा कि दुनियाभर में खेल की भूमिका और उसके योगदान के प्रति जागरुकता और उसके विकास के लिए अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस मनाने की परंपरा रही है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.