पटना,संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के युवा प्रकोष्ठ ने राजधानी पटना में जरूरमंद लोगों के बीच कंबल और गर्म कपड़ों का वितरण किया। बिहार में कई दिनों से तापमान में आ रही लगातार गिरावट के कारण ठंड पड़ने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इसी के मद्देनजर ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस की युवा इकाई ने यह वितरण कार्यक्रम राजधानी पटना के कंकड़बाग,कुम्हरार टोली राजेंद्रनगर, पंचमंदिर और महावीर मंदिर के आस पास जररूतमंद लोगों के बीच चलाया और कंबल के साथ गर्म कपड़ा वितरित किया।
Read also- इमदाद कमिटी ने जरूरतमंद महिलाओं के बीच 7 ठेले का वितरण किया
कंबल वितरण कार्यक्रम में जीकेसी युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यवाहक अध्यक्ष, समाजसेवी और वार्ड- 35 के भावी पार्षद प्रत्याशी सुशांत सिंहा और जीकेसी युवा टीम के सदस्यों का सहयोग रहा। इस अवसर पर जीकेसी युवा के प्रभारी राजेश सिन्हा संजू, हर्ष सिंहा, अनुराग समरूप सहित संगठन के कई अधिकारी मौजूद थे।
मौके पर सुशांत सिन्हा ने कहा कि हम सब का प्रयास रहेगा कि निरंतर जरूरमंद लोगों की मदद की जाती रहे। उन्होंने कहा कि हमलोग आगे भी ऐसी कोशिश करते रहेंगे। सुशांत सिन्हा ने कहा कि ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) हर व्यक्ति के चेहरे पर मुस्कान चाहता है। हमारी इन कोशिशों से अगर किसी के चेहरे पर पल भर के लिए मुस्कान आती है तो ङम अपने आप को धन्य मानेते हैँ।