ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने मनाया गणतंत्रता दिवस, लहराया तिरंगा।
पटना, मुकेश महान। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (GKC) ने झंडोत्तोलन के साथ26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया। इस मौके पर GKC की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने ध्वजारोहण किया। झंडोत्तोलन के बाद सामुहिक राष्ट्रगान की प्रस्तुति भी हुई।
इस अवसर पर प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन ने अपने संबोधन में कहा कि गणतंत्र दिवस न केवल हमारे संविधान की ताकत का प्रतीक है, बल्कि यह हमें देश की एकता, अखंडता और प्रगति के प्रति समर्पण की प्रेरणा भी देता है। उन्होंने तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को जीकेसी की ओर से श्रधांजलि भी दी।
मौके पर दीपक अभिषेक ने संगठन के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि GKC समाज के उत्थान और राष्ट्र निर्माण के लिए हमेशा समर्पित रहा है। उन्होंने युवा पीढ़ी को देश सेवा और समाज कल्याण के लिए आगे आने का आह्वान किया।साथ ही एक फरवरी को आयोजित होने वाले स्थापना दिवस की कार्यक्रम और मार्च में होने वाली प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
युवा अध्यक्ष राहुल मणि ने युवाओं की भूमिका पर बल देते हुए कहा कि हम सभी को मिलकर देश की प्रगति और समाज के विकास के लिए काम करना चाहिए। दुनिया को हरा-भरा रखने वाला गलोवल प्रोजेक्ट है “गो ग्रीन” : रागिनी रंजन
गणतंत्र दिवस के इस अवसर पर बिहार प्रदेश अध्यक्ष दीपक अभिषेक, बिहार प्रदेश महासचिव संजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ. नम्रता आनंद, दीप श्रेष्ठ, अनिल कुमार दास, सुशील श्रीवास्तव, धनंजय प्रसाद, डॉ हर्षवर्धन,आशुतोष ब्रजेश, शिशिर सिन्हा, रवि शंकर सिन्हा, बलराम श्रीवास्तव, राकेश मणि, डॉक्टर कृष्ण गोपाल, रचना कुमारी, सोनाक्षी प्रिया, आशीष रंजन,आदर्श सिंहा,विवेक रंजन, सुमित सिंहा, राहुल मणि, आशीष रंजन, संजय सिन्हा, दीप श्रेष्ठ, आशुतोष ब्रिजेश, रवि सहाय, आदर्श, विवेक, अमन राज,संजीत कुमार, सोनू सिन्हा,आशू कुमार, प्रसून श्रीवास्तव सहित कई गणमान्य सदस्य उपस्थित थे।
2 Replies to “ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (GKC): झंडोत्तोलन के साथ मनाया गणतंत्रता दिवस”