हाजीपुर. Global Kayastha Conference: ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के वैशाली जिला इकाई की एक बैठक संगठन के जिलाध्यक्ष अधिवक्ता ज्योतिष कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में संपन्न हुई जिसमें कायस्थों की एकता, सशक्तिकरण तथा उनके सामाजिक, आर्थिक, राजनैतिक, शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक प्रगति की दिशा में जीकेसी के द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार से जानकारी दी गई तथा रविवार 21 नवंबर को पटना के तारामंडल सभागार में होने वाले शंखनाद यात्रा में जिले से सम्मिलित होने वाले चित्रांशों की सूची के साथ-साथ 19 दिसंबर को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में जिले के चित्रांशों से भाग लेने की अपील की गई.
Read Also: मुख्यमंत्री ने पटना म्यूजियम और बिहार म्यूजियम का किया भ्रमण
Global Kayastha Conference: इस अवसर पर बैठक में भाग लेते हुए वक्ताओं एवं संगठन के पदाधिकारियों अधिवक्ता राजकुमार दिवाकर, पुनील कुमार गुड्डू, उमेश कुमार, राज किशोर वर्मा, अवधेश कुमार सिन्हा वगैरह ने कहा कि वर्तमान परिवेश में कायस्थ समाज राजनीतिक अस्पृश्यता का शिकार हो गया है और राजनीतिक दलों की पक्षपात एवं भेदभाव पूर्ण नीति के चलते कायस्थ समाज की पीढ़ियां प्रतिभा संपन्न होने के बावजूद समाज में लगातार पिछड़ते चले जा रहे हैं.
जिसके लिए समाज के अग्रणी जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष एवं जदयू के राष्ट्रीय सचिव राजीव रंजन प्रसाद जी विगत 25 सितंबर से दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन की तैयारी के सिलसिले में देशव्यापी शंखनाद यात्रा का कार्यक्रम कर रहे हैं जिसकी सफलता से पूरा कायस्थ समाज काफी उत्साहित एवं आशान्वित है तथा उक्त महासम्मेलन के बाद कायस्थों की दशा और दिशा में महत्वपूर्ण सुधार एवं परिवर्तन होना निश्चित है l