gkc free eye camp
बिहार

ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने किया नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन

पटना,संवाददाता। ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के तत्वावधान में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया।इसका उद्घाटन जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने किया। बिहार प्रदेश जीकेसी अध्यक्ष डॉ नम्रता आंनद के नेतृत्व में नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया और स्वागत युवा संभाग के राष्ट्रीय सचिव राहुल मणि ने किया।
जीकेसी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने इस अवसर पर कहा कि इस कोरोना काल में जिस तत्परता और निष्ठा के साथ डॉक्टरों ने लोगों की सेवा की है, वह अकल्पनीय है और उनके योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता है। हम सब सदैव आपके ऋणी रहेंगे।
डॉ संजय कुमार सिन्हा की उनकी प्रशंसा की और कहा पटना के चप्पे-चप्पे पर निशुल्क जांच शिविर का आयोजन किया जाएगा।

ग्लोवल कायस्थ कांफ्रेंस का मुफ्त नेत्र जांच शिविर

इसे भी पढ़ें-Nitish Kumar ने किया सामुदायिक भवन का वर्चुअल उद्घाटन
इस अवसर पर साईं लायंस नेत्रालय की डॉक्टरों की टीम ने लोगों के आँखों की जांच की एवं उन्हें आवश्यक परामर्श भी दिया। डॉ अनुराधा सिंह ने इस अवसर पर कहा की लोगों को अपने नेत्रों की समय समय पर जांच कराते रहना चाहिए।
इस अवसर पर जीकेसी की बिहार इकाई की प्रदेश अध्यक्ष डॉ नम्रता आनंद ने कहा कि डॉक्टर्स भगवान के दूसरे रूप होते हैं और इस वैश्विक आपदा के समय उन्होंने इसे चरितार्थ करके दिखाया है।
कदम के बिहार इकाई के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सबिहउद्दीन अहमद “शिफू” ने कहा की नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में विज्ञान ने बहुत तरक्की की है और इस चलंत नेत्र कैम्प पटना के विभिन्न ईलाकों में लोगों के स्वास्थ्य जांच करेगा। उन्होंने कहा कि मैं आयोजकों से अपील करता हूं कि बिहार के जो भी पिछड़े एवं गरीब इलाके हों वहां भी यह सुविधा उपलब्ध कराई जाए।

https://www.youtube.com/watch?v=_xluMry9xAM
इस अवसर पर जीकेसी के बिहार ईकाई के उपाध्यक्ष राकेश मणि, आशुतोष श्रीवास्तव, दिलीप कुमार श्रीवास्तव, अनुराग समरूप, डब्लू श्रीवास्तव, चंदू प्रिंस एवं कदम के बिहार ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सबिहउद्दीन अहमद “शिफू” भी मौजूद थे।