- ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने गो ग्रीन अभियान के तहत बिहटा में किया वृक्षारोपण
पटना,संवाददाता। Global Kayastha Conference (जीकेसी) के सौजन्य से गो ग्रीन अभियान के तहत पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संतुलन के लिए बिहटा में वृक्षारोपण किया गया।
जीकेसी (Global Kayastha Conference) के गो ग्रीन अभियान की शुरूआत Global Kayastha Conference की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन के मार्गदर्शन में समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। रागिनी रंजन के नेतृत्व में जीकेसी ने बिहटा में भूगर्भ जल दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया।
Read Also: Vaccination को लेकर ओछापन ही राहुल की फितरत,देश ने कांग्रेस को नकारा
मौक़े पर श्रीमती रंजन ने बताया कि हम सब जानते हैं कि जल के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जल ही जीवन है और जल नहीं तो कल नहीं। लगातार भूगर्भ जल स्तर घटता जा रहा है और यह मानवता के लिए एक बहुत बड़ा संकट है। हम सभी का दायित्व है कि हम सभी को जल का संचय करना चाहिए और इसी दिशा में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर जीकेसी द्वारा एक वृहद कार्यक्रम चलाया जा रहा है।
बिहटा में एक बहुत बड़े टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर अनेक कार्य होने वाले हैं। रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर हमारे टाउनशिप के डेवलपर से पिछले कई दिनों से बातचीत चल रही थी और आपसी सहमति के बाद बिल्डिंग बाइलॉज में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को व्यवहारिक तौर पर लागू किया जाएगा और यह कार्यक्रम भूगर्भ जल संरक्षण की दिशा में एक कालजयी कार्यक्रम साबित होगा और इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।