Global Kayastha Conference
बिहार

भूगर्भ जल संरक्षण की दिशा में काम करेगा Global Kayastha Conference : रागिनी रंजन

  • ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस ने गो ग्रीन अभियान के तहत बिहटा में किया वृक्षारोपण

पटना,संवाददाता। Global Kayastha Conference (जीकेसी) के सौजन्य से गो ग्रीन अभियान के तहत पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी संतुलन के लिए बिहटा में वृक्षारोपण किया गया।

जीकेसी (Global Kayastha Conference) के गो ग्रीन अभियान की शुरूआत Global Kayastha Conference की प्रबंध न्यासी रागिनी रंजन के मार्गदर्शन में समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से किया जा रहा है। रागिनी रंजन के नेतृत्व में जीकेसी ने बिहटा में भूगर्भ जल दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया।

Read Also: Vaccination को लेकर ओछापन ही राहुल की फितरत,देश ने कांग्रेस को नकारा

मौक़े पर श्रीमती रंजन ने बताया कि हम सब जानते हैं कि जल के बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। जल ही जीवन है और जल नहीं तो कल नहीं। लगातार भूगर्भ जल स्तर घटता जा रहा है और यह मानवता के लिए एक बहुत बड़ा संकट है। हम सभी का दायित्व है कि हम सभी को जल का संचय करना चाहिए और इसी दिशा में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर जीकेसी द्वारा एक वृहद कार्यक्रम चलाया जा रहा है।

Get latest updates on Corona

बिहटा में एक बहुत बड़े टाउनशिप का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर अनेक कार्य होने वाले हैं। रेन वाटर हार्वेस्टिंग को लेकर हमारे टाउनशिप के डेवलपर से पिछले कई दिनों से बातचीत चल रही थी और आपसी सहमति के बाद बिल्डिंग बाइलॉज में रेन वाटर हार्वेस्टिंग को व्यवहारिक तौर पर लागू किया जाएगा और यह कार्यक्रम भूगर्भ जल संरक्षण की दिशा में एक कालजयी कार्यक्रम साबित होगा और इसके दूरगामी परिणाम सामने आएंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.