जीकेसी ने गो ग्रीन अभियान की शुरुआत की(Go Green campaign of GKC)
जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना. (Go Green campaign of GKC) पर्यावरण एवं प्राकृतिक संतुलन बनाये रखने के लिए लखनऊ में जीकेसी (ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस) के सौजन्य से पौधारोपण कर गो ग्रीन अभियान की शुरूआत की गई।
जीकेसी की प्रबंध न्यासी और गो ग्रीन की राष्ट्रीय प्रभारी रागिनी रंजन के मार्गदर्शन में समाज में जागरूकता लाने के उद्देश्य से जीकेसी गो ग्रीन अभियान की शुरूआत किया गया है। लखनऊ में यह अभियान जीकेसी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शुभारंभ किया गया है।
जीकेसी उत्तर प्रदेश (कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ) की प्रदेश कार्यकरणी सदस्य विभा श्रीवास्तव के निवास स्थान पर बने चित्रगुप्त मंदिर प्रांगण में पौधारोपण कर “गो ग्रीन” कार्यक्रम का शुभारंभ श्री चित्रगुप्त जी के मंदिर में श्री चित्रगुप्त जी के पूजन एवं आरती से की गई।
पौधारोपण कार्यक्रम जीकेसी “गो ग्रीन” (Go Green campaign of GKC) प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव एवं “कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ” की प्रदेश अध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव तथा “कला एवं सांस्कृतिक प्रकोष्ठ” की प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विभा श्रीवास्तव के सहयोग से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सक्रीय रूप से जीकेसी महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय अध्यक्ष ऋतु खरे के साथ जीकेसी के कई पदाधिकारियों ने भाग लिया।
(Go Green campaign of GKC)उक्त अवसर पर सुनील श्रीवास्तव ने बताया कि जीकेसी “गो ग्रीन” अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण में अपनी सक्रिय भागीदारी निभाने के लिए जीकेसी प्रतिबद्ध है और हर संभव निरंतर प्रयास करते रहेंगे।