Good morning campaign chhapra
बिहार

छपरा पुलिस ने चलाया गुड मॉर्निंग अभियान

Good morning campaign chhapra : सवेरे टहलने वालों को गुड मॉर्निंग कह कर संबोधित करेंगे और जानेंगे उनका हाल-चाल

छपरा, प्रखर प्रणव। अगर छपरा में आप सुबह-सुबह टहलने निकले हैं और पुलिस वाला आपको गुड मॉर्निंग बोलते हुए नजर आएं तो  चौकिये या डरियेगा नहीं।जी हां, हमेशा रोबदार और कड़क आवाज में बात करने वाली सारण पुलिस एक नए अभियान के तहत सुबह मार्निंग वाक करने वालों से मित्रता पूर्वक व्यवहार करने और सभी को गुड मॉर्निंग बोलने के लिए एक विशेष अभियान चला रही है।

Read Also: छपरा पहुंचे उपेंद्र कुशवाहा, जदयू कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

Good morning campaign chhapra सारण पुलिस की एक नई पहल है, जो पंचायत चुनाव को देखते हुए सारण पुलिस कप्तान के निर्देश में चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य आम नागरिकों के मन में पुलिस के प्रति जो खौफ़ है उसको दूर करना है और गुंडे, मवाली और अपराधियों पर नकेल कसना है। अधिकतर अपराध की घटनाएं मिडनाइट के बाद अहले सुबह होती है । पुलिस की सोच है कि इस दौरान मॉर्निंग वॉक करने वाले महिला और पुरुष अपराधियों के निशाने पर होते हैं।

इस समय अक्सर महिलाओं से जेवरात छीनने की घटना ही होती है। इसको लेकर सारण पुलिस विशेष चौकस है और गुड मॉर्निंग अभियान को आज 1 सितंबर से शुरू किया गया है।छपरा जिले के सभी थाना प्रभारी और गश्ती दल के लोग सुबह के मॉर्निंग वॉक के समय आने वाले लोगों का हाल-चाल लेंगे और उन्हें गुड मॉर्निंग या सुप्रभात कहकर संबोधित करेंगे।इसकी शुरुआत की गई और मॉर्निंग वॉक करने वालों लोगों को पुलिस के जवानों और अधिकारी सुप्रभात और गुड मॉर्निंग कह कर उनका हालचाल पूछेगेऔर मॉर्निंग वॉक के समय सचेत रहने की अपील भी करेगें।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.