वैशाली, समस्तीपुर, मजफ्फरपुर और मोतिहारी के बाद अब गोपालगंज में कायस्थों की हुंकार । गोपालगंज, संवाददाता। प्रदेश के चार जिलों में हुंकार भरने का बाद आज गोपालगंज में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फेंस (जीकेसी) के कायस्नेथों की हुंकार सुनाई पड़ी। शंखनाद यात्रा में गोपालगंज में जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि राजनीति में कायस्थों की उपेक्षा अब बरदास्तनहीं की जाएगी। जरूरत पड़ी तो इसके लिए व्यापक स्तर पर आवाज बुलंद की जाएगी। कायस्थ एकता का एहसास अब सभी राजनीतिक पारटियों को होगा। उन्होंने कहा कि अब समय चुप बैठने का नहीं है। क्योंकि अब इस समाज के अस्तित्व पर ही संकट पैदा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि सवाल कायस्थ समाज की प्रतिष्ठा को बचाने और अपने वाजिब हक को लेने का है।
जीकेसी की प्रबंध न्यासी श्रीमती रागिनी रंजन ने कहा कि आगामी 19 दिसंबर को नई दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में होने वाले विश्व कायस्थ महासम्मेलन ‘ उम्मीदों का कारवां’ के जरिए देश में कायस्थ राजनीति की दशा और दिशा तय होगी। तब राजनीतिक दलों की विवशता होगी कि वे कायस्थों को उसका वाजिब हक दें।
read also- अब गोपालगंज और छपरा पहुंचेगी जीकेसी शंखनाद यात्रा, होगी महासम्मेलन पर चर्चा
मौके पर प्रदेश अध्यक्ष डा. नम्रता आनंद ने कहा कि संविधान निर्माण से लेकर आधुनिक भारत के नवनिर्माण में हमारे महापुरुषों का योगदान अविस्मरणीय है। यदि कायस्थ समाज अब नहीं चेता तो बहुत देर हो जाएगी। हमें राजनीतिक दलों का पिछलग्गू बनने के बजाय एकजुट होकर एक ऐसी आवाज बनना है जिसे कोई अनसुना ना कर सके।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
इस अवसर पर जीकेसी मीडिया सेल के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रेम कुमार, संजय कुमार सिन्हा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष , प्रमंडल प्रभारी सारण, राष्ट्रीय सचिव विद्याभूषण डब्लू, चेतन श्रीवास्तव प्रदेश सचिव, कला संस्कृति अध्यक्ष हैप्पी श्रीवास्तव, सुषमा श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष संस्कृति प्रकोष्ठ, अनूप श्रीवास्तव, सुदेश श्रीवास्तव,अमित श्रीवास्तव,प्रकाश लाल श्रीवास्तव, डॉ अमरेश श्रीवास्तव,अनिल श्रीवास्तव,डॉ राजीव दयाल जी,रौशन श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव,सुदेश श्रीवास्तव, शुभम कुमार, पीयूष श्रीवास्तव समेत कई गणमान्य लोग भी उपस्थित थे।