IFWJ
बिहार

कोरोना से निधन पर पत्रकारों को भी 50 लाख अनुदान दे सरकार – IFWJ

  • विश्व प्रेस दिवस पर विशेष माँग

पटना, संवाददाता। विश्व प्रेस दिवस के मौके पर ‘इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ), बिहार” ने कोरोना संक्रमण के बीच फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में काम करने वाले पत्रकारों को भी कोरोना संक्रमण से निधन होने पर अन्य सभी फ्रंटलाइन वर्कर की तरह उनके आश्रितों को नौकरी और 50 लाख अनुदान देने की मांग की है| इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के बिहार ईकाई के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ध्रुव कुमार,महासचिव सुधीर मधुकर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार, प्रमोद दत्त, मुकेश महान, रामनरेश ठाकुर, सूरज कुमार पाण्डेय, प्रदीप उपाध्याय, महेश प्रसाद, प्रभाश चंद्र शर्मा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह मांग की है।

Also read: सोच पॉजिटिव, कोविड निगेटिव: मोहन कुमार

संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.ध्रुव कुमार और महासचिव सुधीर मधुकर ने संयुक्त रूप से कहा कि इस कोरोना संक्रमण काल में भी पत्रकार अपनी और अपने परिवार की जान की परवाह किये बिना अपनी भूमिका का बेहतर निवर्हन के साथ-साथ कोरोना संक्रमण के खतरों के प्रति भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं।इस के आलावा सरकार और आम जनता के बीच की कड़ी बन कर सरकारी योजनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने का भी काम कर रहे हैं | राष्ट्रीय एकता और लोकतंत्र को मजूबत करने के लिए हमेशा कार्यरत रहते हैं।

Get latest updates of Corona

संगठन के नेताओं ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया है कि सरकार ने पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में शामिल कर लिया गया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.