दरभंगा, संवाददाता। दरभंगा में एम्स के लिए सरकार जमीन उपलब्ध करा रही हैः बिहार सरकार। समाधान यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री दरभंगा में सौर ऊर्जा प्लांट के निरीक्षण के बाद पत्रकारों से बातचीत भी की। मुख्यमंत्री ने पत्रकारों से कहा कि इस प्लांट में नीचे मछली और ऊपर सौर ऊर्जा का उत्पादन हो रहा है। हमलोग चाहते हैं कि बिहार में ज्यादा से ज्यादा सौर ऊर्जा का उत्पादन हो। चौर इलाके में भी नीचे मछली और ऊपर सौर ऊर्जा का उत्पादन शुरु कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि सौर ऊर्जा बहुत महत्वपूर्ण है। आज जो बिजली मिल रही है वह कोयला से बनाई जाती है। कोयला सब दिन रहनेवाली चीज नहीं है जबकि सौर ऊर्जा सब दिन रहनेवाली चीज है। जब तक सूर्य है तब तक सौर ऊर्जा मिलती रहेगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग सौर ऊर्जा को काफी बढ़ावा दे रहे हैं। इसको लेकर शुरु में लोगों को जानकारी नहीं थी, लेकिन अब सबको इसका महत्व पता चल गया है। गांव में भी सौर उर्जा से जलने वाली स्ट्रीट लाईटें लगाई जा रही हैं ताकि रात में भी रोशनी रहे।
Read also- Samadhan Yatra मुख्यमंत्री ने दरभंगा में विकास योजनाओं का किया निरीक्षण
दरभंगा में एम्स के निर्माण पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमलोग चाहते थे कि डीएमसीएच को दरभंगा एम्स में कन्वर्ट किया जाये। पहले वे लोग इसको मान लिए थे, लेकिन बाद में बोले कि एम्स को अलग से बनायेंगे। अब हमलोगों ने तय कर दिया है कि डीएमसीएच से अलग दूसरे जगह पर एम्स का निर्माण कराया जायेगा। दरभंगा में एम्स के निर्माण को लेकर सरकार के द्वारा जमीन उपलब्ध करायी जा रही है।
रामचरितमानस ग्रंथ को लेकर शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के विवादित बयान को लेकर पत्रकारों के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे पता नहीं है। हम उनसे पूछ लेंगे।