Corona
बिहार

Corona संबंधित आँकड़ों की वाज़ीगरी से आम लोगों की जान आफ़त में डाल रही है सरकार:राघवेन्द्र कुशवाहा

पटना,संवाददाता।Corona मरीजों एवं मृतकों के आंकड़ों के साथ बाजीगरी करके केंद्र व राज्य सरकार आम आवाम की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। Corona की जांच में भी कई तरह की गड़बड़ियां सामने आ चुकी है।

वैक्सिनेशन को ठीक से नहीं होने के कारण लोगों को काफी परेशानी हो रही है। Corona ने देश व प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था की पूरी पोल खोल दी है। उक्त बातें आज जन अधिकार पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह कुशवाहा ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कही।उन्होंने कहा कि Corona से मरने वालों की वास्तविक संख्या, सरकारी आंकड़ों से बहुत ज्यादा भिन्न है। जन अधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं एवं राज्य के विभिन्न पंचायतों से वास्तविक आँकड़ा ठोस प्रमाण के साथ एकत्र करके मृतकों के परिजनों को चार लाख की सहायता राशि दिलाने के लिए निर्णायक संघर्ष करेगी। पार्टी ने इसके लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी की हैं,जिसका नम्बर है 7004091130 ।इस नम्बर पर Corona से मृत पीड़ित परिवार के लोंग अपनी सूचना शेयर कर सकते हैं।वैशाली जिला के केवल एक पंचायत चक सिकंदरपुर में 17 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि सरकारी आंकड़ों में इसे शून्य दिखाया गया है।इस संबंध में राज्यव्यापी हुई गड़बड़ी के सम्बंध में हाल ही में देश के माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने भी केंद्र व राज्य सरकारों को कड़ी फटकार लगाई है।

Read Also: सीआईओ पावर लिस्ट 2021 के 7वें संस्करण में आईओटी आइकॉन के रूप में सम्मानित हुये Aanand Sinha

श्री कुशवाहा ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के निर्देश पर जाप जनों द्वारा चलाए जा रहे “ऑपरेशन एंबुलेंस “से पता चला है कि न सिर्फ एंबुलेंस के ख़रीद,परिचालन एवं रखरखाव में भारी अनियमितता है बल्कि सैकड़ों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हजारों अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बंद है। राज्य में चिकित्सा और गैर चिकित्सा कर्मी का घोर अभाव है।

Get latest updates on Corona

जाप अध्यक्ष श्री कुशवाहा ने कहा कि लॉकडाउन से किसान,मजदूरों व बेरोजगारों की आर्थिक स्थिति भयावह होती जा रही है।सरकारी सामुदायिक किचन भी घोटाला का केंद्र बनता जा रहा है।जिसके संबंध में कई सारी वीडियो जाप जनों ने जारी की है।

श्री कुशवाहा ने कहा कि यास चक्रवात में बिहार को भी काफी नुकसान हुआ है, जिसे केंद्र सरकार द्वारा की गई अनदेखी की हम तीव्र भर्त्सना करते हैं तथा राज्य सरकार से सीमांचल एवं मिथिलांचल के मक्का किसानों की हुई क्षति की मुआवजा देने की मांग करते हैं।कई लोगों के कच्चा मकान भी ध्वस्त हो गए हैं उन्हें भी क्षतिपूर्ति चाहिये।यास चक्रवात के कारण मात्र 2 दिनों की हल्की बारिश में फिर से बिहार सरकार की बाढ़ पूर्व तैयारी की पोल खोल दी है।उन्होंने कहा कि पटना सहित राज्य के कई अस्पताल जलजमाव में बाधित हो चुके हैं।राजधानी पटना में भी जल निकासी की कलई खुल गई है।करोड़ों रुपयों की लागत से जिन ड्रेनेज का जीर्णोद्धार कराया गया था सब बेकार हो गया है।पार्टी ने राज्य सरकार को चेतावनी दी है कि यदि इस बार वर्षा में पटना अथवा कहीं भी जलजमाव हुआ तो हम लोग राज्य सरकार की ईंट से ईट बजा देंगे।उन्होंने कहा कि सहरसा के महिषी में कुंडा डैम का बुरा हाल है,उसके निर्माण और रखरखाव पर लाखों रुपया बेकार हो चुका है ।

श्री कुशवाहा ने कहा कि जिस हल्के मामला में राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को विगत 19 दिनों से जमानत नहीं मिल पा रही है वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण और द्वेषपूर्ण राजनीति का परिचायक है।हमारा लगातार संघर्ष चल रहा है और आगे भी उनकी रिहाई तक जारी रहेगा। प्रेस कांफ्रेंस में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राजेश रंजन पप्पू , पटना जिलाध्यक्ष सचितानन्द यादव, मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.