Chittaranjan Gagan
बिहार

वर्षों से लंबित शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने करे सरकार:Chittaranjan gagan

पटना, संवाददाता । राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता Chittaranjan gagan ने वर्षों से लंबित प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया को शीघ्र पूरा करने की मांग की है।

Chittaranjan gagan ने कहा कि जनवरी माह में अनिश्चितकालीन आंदोलन एवं धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को आश्वासन दिया गया था कि दो दिनों में काउंसलिंग का डेट जारी कर दिया जाएगा। लेकिन बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आश्वासन के लगभग चार माह गुजर जाने के बाद भी अभी तक काउंसलिंग डेट जारी नहीं किया गया है।जिसके कारण राज्य के शिक्षक अभ्यर्थी निराश एवं हताश हैं।

Read Also: जदयू समाज सुधार सेनानी प्रकोष्ठ के 38 जिलाध्यक्षो (District heads) की घोषणा, करोना पीड़ितों की सेवा में जुटेंगे

वर्तमान सरकार चुनाव पूर्व 19 लाख रोज़गार का वादा किया था। भाजपा नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तो यहां तक कहा था कि आने वाले एक वर्षों में तीन लाख नए शिक्षकों की बहाली होगी। लेकिन वास्तविकता ये है कि तीन लाख नए शिक्षकों की बहाली तो दूर की बात है, यहां तकरीबन दो वर्षों में पुरानी भर्ती भी पूरी नहीं हो पाई। राजद प्रवक्ता ने कहा कि राजद एवं अन्य विपक्षी दलों द्वारा विधानसभा में शिक्षकों की नियुक्ति सम्बंधी सवाल पूछे जाने पर शिक्षा मंत्री विजय चौधरी ने कहा था कि पटना उच्च न्यायालय द्वारा 5 अप्रैल को दिव्यांग मुद्दे पर सुनवाई पूरी कर ली जाएगी ताकि वर्षों से लंबित प्राथमिक शिक्षक भर्ती का मामला यथाशीघ्र पूरा हो सके। लेकिन बेहद शर्मनाक और निंदनीय है कि विधानसभा में किये गए घोषणा के अनुरूप सरकार द्वारा शीघ्र सुनवाई करने का अनुरोध भी माननीय उच्च न्यायालय से नहीं किया गया। फलतः अभी तक सुनवाई पूरी नहीं हो सकी।

Get latest updates on Corona

Chittaranjan gagan ने कहा कि सौरव, राहुल, इमरान, कृष्णा, अमित आदि कई शिक्षक अभ्यर्थियों ने उनसे मिलकर शिक्षक अभ्यर्थियों की परेशानियों के बारे में बताते हुए कहा कि दर्जनों शिक्षक अभ्यर्थी आर्थिक कठिनाइयों का सामना करते हुए कोरोना महामारी के शिकार हो चुके हैं। कितनों के परिवार उजर गये पर उन्हें नियुक्ति का केवल झूठा आश्वासन हीं मिला। जो भी बात कहा जाता है उस पर अमल नहीं किया जाता। हमेशा तारीख पर तारीख मिलती रही है।शिक्षा विभाग से शिक्षक अभ्यर्थियों का भरोसा उठ चुका है। यदि सही में शिक्षकों की नियुक्ति को ले कर सरकार गंभीर है तो स्पेशल मेनशनिंग कर मा॰उच्च न्यायालय से शीघ्र सुनवाई पूरी करने का अनुरोध किया जाए। न्यायालय में सुनवाई के बाद अविलंब नियुक्ति प्रक्रिया को तेजी से आगे बढ़ाते हुए शिक्षकों की नियुक्ति कर यथा शीघ्र विधालयों में योगदान कराया जाये।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.