- जाप ने फूंका केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला
पटना 16 जून, पटना में बढ़ती हुई पेट्रोल की कीमत के विरोध में जन अधिकार पार्टी ने पटना में केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का पुतला फूंका।गांधी मैदान स्थित जेपी गोलम्बर पर आयोजित पुतला दहन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव Rajesh Ranjan Pappu ने कहा कि मोदी सरकार महंगाई कम करने के वादे के साथ सरकार में आई थी, लेकिन महंगाई बढ़ती ही गई।आज पेट्रोल 100 रुपया से ज्यादा में बिक रहा हैं। कोरोना काल में बढ़ती महंगाई के कारण गरीबों का जीवन बुरी तरह से प्रभावित हो गया हैं। Rajesh Ranjan Pappu ने कहा कि सरकार को बढ़ते पेट्रोल के दामों को कम करने के लिए आवश्यक कदम उठाने चाहिए।
Read Also: विश्व रक्तदान दिवस पर,पटना एम्स में रक्तदान शिविर (blood donation camp)
पुतला दहन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जाप के राष्ट्रीय महासचिव प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि मंहगाई से आम जनता परेसान हैं।जनता सड़कों पर है।लोगों में पेट्रोल डीजल के बढ़े हुए दाम को लेकर आक्रोश है। कोरोना में लोगों की नौकरी जा रही है। कोरोना लोगों की नौकरी छीन रही है।वहीं दूसरी ओर पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में इजाफा किया जा रहा है। जिसका सीधा प्रभाव मंहगाई पर पड़ा हैं। प्रेमचन्द सिंह ने कहा कि केंद्र सरकार पूंजीपतियों के साथ खड़ी हैं। जाप महंगाई के विरुद्ध आंदोलन को गांवों तक ले जाएगी।
पुतला दहन कार्यक्रम के मौके पर राजू दानवीर, नरेन्द्र कुमार, रमेश राम, मुकेश यादव, मोहम्मद अकील अंसारी, आशीष कुमार, सनी यादव, विनय कुमार राव, नीतीश सिंह, शशांक कुमार, मोनू चंदन, राजन, अभिषेक, कुमार, बिट्टू कुमार, राजन कुमार,आशीष मिश्रा,दीपांकर प्रकाश, उत्तम कुमार,भानु यादव उपस्थित थे।