बिहार में पेंशन लागू करने के मुद्दे पर शिक्षकों के धरना में शामिल हुए पप्पू यादव। पटना,संवाददाता। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज गर्दनीबाग में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित धरने में शामिल हुए। पप्पू यादव ने धरना को सम्बोधित भी किया।
Read also – यूपी में जीत का लड्डू वहां की जनता खायेगीः मनोज शर्मा
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों के साथ पूरी तरह से खड़ी है और उनके आंदोलन में उनके साथ है। शिक्षक बिहार में पेंशन खासकर पुरानी पेंशन को लेकर भ्रम व भयमुक्त होकर संघर्ष जारी रखें। जल्द ही हम सरकार से पुरानी पेंशन लेकर ही रहेंगे।
पप्पू यादव ने कहा कि कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन शासन इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे है। इससे शिक्षकों का हक मारा जा रहा है। समस्या से संघर्ष कर रहे शिक्षकों की परेशानी दूर कराने को लेकर सरकार के अधिकारी जिम्मेदार और उदासीन है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम शिक्षकों की बातों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार शिक्षकों की मांगों को नहीं मानी तो आने वाले समय में पार्टी शिक्षक संघों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।