लागू करने के मुद्दे पर शिक्षकों के धरना में शामिल हुए पप्पू यादव। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज गर्दनीबाग में प्राथमि...
बिहार

बिहार में पेंशन लागू करे सरकार , प्राथमिक शिक्षक संघ के साथ है जाप: पप्पू यादव

बिहार में पेंशन लागू करने के मुद्दे पर शिक्षकों के धरना में शामिल हुए पप्पू यादव। पटना,संवाददाता। जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव आज गर्दनीबाग में प्राथमिक शिक्षक संघ द्वारा आयोजित धरने में शामिल हुए। पप्पू यादव ने धरना को सम्बोधित भी किया।

Read also – यूपी में जीत का लड्डू वहां की जनता खायेगीः मनोज शर्मा

 अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी प्राथमिक शिक्षक संघ की मांगों के साथ पूरी तरह से खड़ी है और उनके आंदोलन में उनके साथ है। शिक्षक बिहार में पेंशन खासकर पुरानी पेंशन को लेकर भ्रम व भयमुक्त होकर संघर्ष जारी रखें। जल्द ही हम सरकार से पुरानी पेंशन लेकर ही रहेंगे।  

Get Corona update here

 पप्पू यादव ने कहा कि कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षक लगातार आवाज बुलंद कर रहे हैं, लेकिन शासन इस पर पूरी तरह चुप्पी साधे है। इससे शिक्षकों का हक मारा जा रहा है। समस्या से संघर्ष कर रहे शिक्षकों की परेशानी दूर कराने को लेकर सरकार के अधिकारी जिम्मेदार और उदासीन है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। हम शिक्षकों की बातों को मुख्यमंत्री तक पहुंचाएंगे। उन्होंने कहा कि अगर सरकार शिक्षकों की मांगों को नहीं मानी तो आने वाले समय में पार्टी शिक्षक संघों के साथ मिलकर बड़ा आंदोलन करेगी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.