नरूलाज़ एंड कंपनी द्वारा आयोजित जूनियर किड्स फैशन रनवे" 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले पाम ब्लिस इंटरनैशनल होटल, पटना में संपन्न हुआ।...
बिहार

जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले संपन्न

पटना,संवाददाता। नरूलाज़ एंड कंपनी द्वारा आयोजित जूनियर किड्स फैशन रनवे” 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले पाम ब्लिस इंटरनैशनल होटल, पटना में संपन्न हुआ।
नरूलाज़ एंड कंपनी की डायरेक्टर और जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 की आयोजिका डॉ. शिखा नरूला ने बताया कि इस कार्यक्रम की थीम प्रत्येक बच्चे को सशक्त करना है। यह आयोजन आशावादी बच्चे की महाशक्ति का जश्न है। इस शो के माध्यम से हम बच्चों को और अधिक और अधिक अवसर प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं।

जूनियर किड्स फैशन रनवे’ ने बच्चों को उनके जीवन और करियर में आगे बढ़ने में मदद की है, और कुछ बच्चे बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रहे हैं। राज्य स्तर पर प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने और उनके स्वर्ण सपनों को पूरा करने के लिए इस शो का आयोजन किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें दीदीजी संस्कारशाला में मनायी गयी गांधी और शास्त्री जयंती
जूनियर किड्स फैशन रनवे में तीन राउंड्स हुये।निमिषा भार्गव विजेता बनीं, प्रज्वल गिरि फर्स्ट रनर-अप रहे, और सनाया संदीप ने दूसरी रनर-अप होने का सम्मान प्राप्त किया। विजेताओं को मेडल ,सैशे, ट्रॉफी, प्रमाणपत्र, उपहार दिये गये।जूरी पैनल में डॉ. एके सोनी, पूनम कौशिक और नेहा चौधरी शामिल रहीं।

इसे भी पढ़ें- कायस्थों को अल्पसंख्यक का दर्जा दे राज्य सरकारः मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतराष्ट्रीय
कार्यक्रम ने डॉ. श्रीपति त्रिपाठी (ज्योतिषी), यूनाईटेड न्यूज ऑफ इंडिया के उप संपादक प्रेम कुमार, नेशनल यूथ अवार्डी डॉ. नम्रता आनंद, ताहिदजी (एशियन टाइम्स के निदेशक),सुनीता गुप्ता समेत कई गणमान्य अतिथि शामिल रहे।

इसे भी पढ़ें-आंकड़ों में कायस्थों की संख्या कम दर्शाया गया हैः ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस

रवि शर्मा (मुख्य सेलिब्रिटी फोटोग्राफर), अजीत सिंह (सिनेमेटोग्राफर), सलोनी (ग्रूमर), राहुल सिंह (जिम प्लस के निदेशक), अविनाश सिंह (निदेशक, तनाश मीडिया), आकाश कुमार, जीशन आलम (एंकर), कोमल (मेकअप कला), आरती, मनीष सिंह ने इस कार्यक्रम की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.

One Reply to “जूनियर किड्स फैशन रनवे 2023 सीजन 4 का ग्रैंड फिनाले संपन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *