पटना/बिहारशरीफ, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। मिस्टर एंड मिस मगध modelling कम्पटीशन के सीजन 4 के ग्रैंड फिनाले में सार्थक चौहान और रश्मि कुमारी विजेता बनें।
शो के आर्गेनाइजर शुभम कुमार सिंह ने बताया लड़कों में फर्स्ट रनर अप सचिन कुमार तथा लड़कियो में एकता कुमारी रहीं। उन्होंने बताया कि ब्रांड अम्बेसडर के खिताब से प्रिंस तथा माही को नवाजा गया। सेकेंड रनर अप यश राज तथा गया कि लकी बनी। इस शो का ऑडिशन का आयोजन सात जिलो में हुआ था तथा उनमें से टॉप 20 लड़के एवं टॉप 10 लड़कियों को ग्रैंड फिनाले में मौका मिला।
शुभम कुमार सिंह ने बताया कि पिछले 4 सालों से यह प्रतियोगिता modelling क्षेत्र में कैरियर बनाने की चाहत रखने वाले युवाओं को मंच दे रहा है। पिछले सभी विजेता कई गानों तथा शार्ट मूवीज में काम कर रहे हैं।
Read also- राशिफल जनवरी 2022 : जानें कैसा रहेगा आपके लिए
शुभम कुमार सिंह ने बताया ग्रैंड फिनाले में निर्णायक मंडल में मिस्टर इंडिया ग्लोब 2015 जॉनी सिंह, मिस्टर इंडिया पॉपुलर 2019, ऋषभ कश्यप तथा मॉडल काजल सिंह मौजूद थी। मिस्टर एंड मिस मगध 4 के फिनाले में द कपिल शर्मा शो के खजूर और सुपरस्टार गायिका अमृता दीक्षित ने अपनी आवाज़ से समां बांधा। मुख्य अतिथि के तौर पर जयलेंद्र कुमार रॉय, केशव कुमार,सौरव पटनायक, विवेक भारती,पवन किशोर,योगेश कुमार, रिज़हवी एहसान, मोहम्मद सलाम, शशिकांत गुप्ता आदि थे। शो में अपनी एंकरिंग तथा अनोखे मिमिक्री की कला से अमर राज सक्सेना ने चार चांद लगाए। सब टाइटल्स बेस्ट ड्रेसिंग सेंस अबूबकर सिद्दीकी, बेस्ट बॉडी सचिन,बेस्ट पर्सनालिटी अभिज्ञान वर्मा और बेस्ट स्किल के लिये राहुल सम्मानित किये गये।