प्रखंड के निशिबुचक गांव से शनिवार को नवनिर्मित बजरंग बली मंदिर में श्री श्री 1008 श्री हनुमंत प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश...
बिहार

प्राण प्रतिष्ठा से पहले निकाली गई भव्य कलश यात्रा

फतुहा,अमरेंद्र। प्रखंड के निशिबुचक गांव से शनिवार को नवनिर्मित बजरंग बली मंदिर में श्री श्री 1008 श्री हनुमंत प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा निकाली गई। मंदिर प्रांगण से सैंकड़ों कलश लिए श्रर्द्धालुओं समेत ग्रामीणों ने गाजा-बाजा, घोड़ा-हाथी-ऊंट के साथ फतुहा त्रिवेणी संगम घाट तक की यात्रा की। वहां पहुंच कर आचार्यों ने संकल्प, पूजा-अर्चना आदि संपन्न कराया।   

 इस मौके पर पुरोहितों ने जल मातृका व पंचांग पूजन भी कराया। जहां पूरे विधि-विधान से सैकड़ों श्रद्धालु कलश में जल भरकर निशिबुचक गांव पहुंचे।

Read also- दीक्षा ग्रहण कार्यक्रम संपन्न, लोगों ने ली स्वामी निश्चलानंद सरस्वती से ग्रहण की दीक्षा

  इसके साथ ही छ: दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हो गया। कलश यात्रा पूरे गांव का परिभ्रमण करते हुए मंदिर प्रांगण पहुंची। कलश जल से मंदिर का शुद्धिकरण कर प्राण प्रतिष्ठा के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम की अगुवाई कर रहे प्रमुख लोगों ने निर्विघ्न यात्रा संपन्न होने से बजरंगबली मंदिर में शीश झुका कर आशीर्वाद लिया।

 Get Corona update here

 कार्यक्रम को सफल बनाने में विजेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह, वाल्मीकि सिंह, अमित राज ऊर्फ बबलू यादव जिला पार्षद, रंधीर यादव, राजू यादव, अनूप लाल सिंह, अशोक सिंह, धुरी सिंह, मनोज सिंह, पिन्टु सिंह, संजय सिंह, कपिल सिंह सहित पूरे गांव वासी जुटे रहे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.