पत्रकार बसंत सिंह का दरभंगा में निधन । दरभंगा, संवाददाता। कई पत्र-पत्रिकाओं में बीते तीन दशकों से निर्भीक पत्रकारिता करते हुए अपनी अलग पहचान बना चुके पत्रकार बसंत सिंह अब हमारे बीच नहीं रहे। उनका निधन आज दरभंगा में हो गया मृदुभाषी, निर्भीक व सहयोगात्मक व्यवहार के चलते वे अपने क्षेत्र में खासे चर्चित रहे। वे लंबे अर्से से बीमार चल रहे थे। वर्तमान समय में स्व.सिंह समय प्रसंग, राष्ट्रीय मासिक पत्रिका से जुड़े हुए थे।
इसे भी पढ़ें- https://xposenow.com/breaking/people-friendly-journalism-died-in-this-economic-era-8306-2021-03-20/
अपनी पत्रकारिता दौरान बंसत सिंह ने जन सरोकोरों से जुड़ी कई रपटें लिखी। जिसकी चर्चा राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर होती रही ।बसंत सिंह ने पत्रिका में निष्पक्षता को ही अपना पैमाना बना रखा था।उन्होंने स्वार्थ और चाटुकारिता की पत्रकारिता से अपने आपको बचाए रखा। पत्रिका के दरभंगा कार्यालय में एक शोक सभा कर उनके निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया। शोकसभा की अध्यक्षता करते हुए संपादक आलोक आशीष ने स्व.पत्रकार बसंत सिंह के व्यक्तित्व व कृतित्व की चर्चा की तथा ईश्वर से उनकी आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की गई। दरभंगा में कई पत्रकारों एवं प्रशासनिक, शैक्षिक, अधिकारियों ने उनके निधन को अपूरणीय क्षति बताया।
पत्रिका के पटना कार्यालय में भी पत्रकारों ने स्व.सिंह को जुझारू पत्रकार बताते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की एवं परिवार को इस आधात को सहने की शक्ति ईश्वर से निवेदित किया। शोक व्यक्त करनेवाले पत्रकारों में सर्वश्री शंभुदेव झा, नवीन कुमार, रेणु सिंह, सृष्टि कृष्णा, रविरंजन, विश्वनाथ सिंह, टूस, रत्नेश पाठक, शहाब तनवीर शब्बू, रंजीत गिरि व कई पत्रकारों ने स्व.सिंह के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताई।