पटना,शंभुदेव झा। जाने-माने समाजसेवी, कारोबारी तथा हरदिल अजीज प्रकाश सिंह का नोएडा में निधन हो गया। बताते चलें कि पटना के कंकड़बाग निवासी स्व.प्रकाश सिंह लोगों के लिए हमेशा मददगार रहे हैं। मृदुभाषी होने के चलते उनके सभी चाहनेवाले,निधन की खबर से मर्माहत हैं। स्व.सिंह धार्मिक आयोजनों में बढ़ चढ़ कर भाग लेते रहते थे.माता जागरण व शिव भक्ति भाव से उन्हें खासा लगाव था। इलाके के विकास के लिए भी वो हमेशा सक्रिय रहे।
मुखाग्नि उनके पुत्र मानव जायसवाल ने बड़े ही कारूणिक महौल में दिया।चार भाइयों की शृंखला में प्रकाश सिंह द्वितीय स्थान पर थे। उनके बड़े भाई दीपक,प्रदीप व राजू के साथ पत्नी अंजू समेत परिवार में गम और शोक का माहौल है।
इसे भी पढ़ें- पप्पू यादव के नेतृत्व में जाप ने सचिवालय हॉल्ट पर किया चक्का जाम
उनके निधन की खबर सुनते ही पटना के कंकड़बाग में एक शोक सभा का आयोजन कर लोगों ने स्व.सिह को भावांजलि दी और नमन किया। शोकसभा में अवकाश प्राप्त डीएसपी अरुण सिंह, अवकाश प्राप्त डीएसपी अनु रंजन कुमार, पटना हाई कोर्ट के वरीय अधिवक्ता अजीत कुमार, अखिलेश शर्मा, पं.महेश कांत झा, रंजन कुमार, डॉ. अमरेश्वर प्रसाद, समेत अन्य लोगों ने स्व सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन श्रद्धा सुमन अर्पित किया और ईश्वर से प्रार्थना की की कि स्वर्गीय प्रकाश सिंह की आत्मा को शांति प्रदान करें और परिजनों को इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। मूर्धन्य पंडित गणेश कांत झा ने शोकसभा की अध्यक्षता की।