Hariharnath Mandir
बिहार

अश्विनी कुमार चौबे ने सोनपुर में बन रहे भव्य हनुमान मंदिर में दर्शन किया

Hariharnath Mandir : केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने हरिहरनाथ मंदिर में पूजन कर बिहार की खुशहाली की कामना की

पटना. केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण प्रणाली राज्यमंत्री श्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज सोनपुर के प्रसिद्ध हरिहरनाथ मंदिर (Hariharnath Mandir) में पूजा अर्चना कर बिहार की खुशहाली की कामना की है। श्री चौबे ने कहा कि हरिहर नाथ मंदिर में पूजा अर्चना के दौरान मैंने हरिहर भगवान यानी विष्णु और शिव दोनों से समूर्ण बिहार और बिहारवासियों के खुशहाली और कल्याण की कामना की है। 

श्री चौबे के सोनपुर पहुंचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। पूरे कार्यक्रम तक यह सभी साथ रहे।

इसके पूर्व श्री चौबे ने सोनपुर पहुंचने पर हरिहरनाथ मंदिर के निकट बजरंग चौक संबलपुर सोनपुर में बन रहे हनुमान मंदिर में दर्शन किया। धर्म जागरण मंच द्वारा बनाए जा रहे इस मंदिर के साथ ही इसके परिसर में मुसहर बिरादरी के छात्रों के लिए छात्रावास, स्कूल, स्किल सेंटर, सेवा केंद्र आदि बनाने की भी योजना है। इन सबका उन्होंने निरीक्षण कर जानकारी पाई। इसमें धर्म जागरण मंच के संगठन मंत्री सूबेदार सिंह,सांसद गोपाल नारायण सिंह सहित राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनेक वरीय पदाधिकारी, स्वयंसेवक, संतजन और कार्यकर्ता उपस्थित थे।

इस अवसर पर बातचीत में केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा कि जन और समाज की सेवा करना ही सच्ची ईश्वर भक्ति है। धर्म जागरण मंच के तत्वाधान में हनुमान मंदिर और उसके अंतर्गत समाज सेवा के लिए व्यवस्था किए जा रहे विभिन्न प्रकल्पों को देखकर लगता है कि यहां बहुत अच्छा काम हो रहा है। समाज के विभिन्न वर्गों के लोग इस में अपना योगदान दे रहे हैं। मैं आप सभी का अभिनंदन करता हूं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.