स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगों ने कराई अपने स्वस्थ्य की जांच। देश के अग्रणी युवा संगठन आयुष्मान भारत फाउंडेशन एवं नई दिशा परिवार द्व..
बिहार

नवरात्र के अवसर पर स्वास्थ्य शिविर सह सम्मान समारोह आयोजित

स्वास्थ्य शिविर में 300 से अधिक लोगों ने कराई अपने स्वस्थ्य की जांच। पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। देश के अग्रणी युवा संगठन आयुष्मान भारत फाउंडेशन एवं नई दिशा परिवार द्वारा शारदीय नवरात्र के शुभ अवसर पर शनिवार को निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर का आयोजन पटना के गायघाट पटना में  किया गया।  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पटना की मेयर सीता शाहु, कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि आयुष्मान भारत फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ आरके गुप्ता और संयोजन आयुष्मान भारत के पदाधिकारी चेतन थिरानी थे।

Read also – Success story: दीदीजी से पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार बन गई डा.नम्रता आनंद

निःशुल्क स्वस्थ्य शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं को उपलब्ध कराने हेतु चिकित्सकों के दल का नेतृत्व डॉ. आरके गुप्ता कर रहे थे।डॉ. आरके चंद्रा, डॉ. रोमा कुमारी, डॉ. शौर्य, डॉ. अभय कुमार,  उपस्थित थे l सभी चिकित्सकों अपनी सेवाए नर सेवा नारायण सेवा के रूप मे दे रहे थे। वहीं समाज सेवी चेतन थिरानी, बसंत थिरानी, अनुराग समरूप, अधिवक्ता उज्जवल राज, काशीनाथ सर्राफ, राजेश वल्लभ उपस्थित थे। सभी गणमान्यों लोगों को समाज में उनके बेहतर सेवाओं हेतु सम्मानित भी किया गया।

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

 निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में लगभग 300 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य परामर्श एवं दवा उपलब्ध कराई गईl  कार्यक्रम के संयोजक चेतन थिरानी ने बताया कि संस्थान का लक्ष्य मानव सेवा करना है, जिसके लिए समय समय पर ऐसे अनेक कार्यक्रम देशभर में किया जा रहा है । डॉ. आरके गुप्ता ने सभी आगन्तुक गणमान्य लोगों को धन्यवाद ज्ञापन किया और कहा कि संस्थान के उद्देश्य सेवा परमो धर्म है, जिसके लिए सब लोग अनवरत लगे हैं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.