यदुवंश नगर स्थित अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा फतुहा वासियों के लिए फतुहामें स्वास्थय जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में...
बिहार

फतुहा में स्वास्थ्य जांच शिविर का हुआ आयोजन

फतुहा। अमरेंद्र। यदुवंश नगर स्थित अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर द्वारा फतुहा वासियों के लिए फतुहा में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में सैंकड़ों लोगों की जांच निशुल्क की जा रही है।

 इस संबंध में जानकारी देते हुए अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर के डायरेक्टर संतोष कुमार ने बताया कि शुगर, कॉलेस्ट्रोल तथा हिमोग्लोबिन की जांच निशुल्क की जा रही है। वहीं अन्य जांचों में 60 प्रतिशत की छूट दी जा रही है।

Read also- नीतीश कुमार बिहार में शुरू करें फ्री कॉमन और कंपलसरी एजुकेशन : पप्पू यादव

 जनता की सुविधा को देखते हुए यह स्वास्थ्य जांच शिविर 25 मई तक चलेगा। जिलाध्यक्ष लोजपा रामविलास रंजीत यादव ने बताया कि यह स्वास्थ्य जांच शिविर गरीब-गुरबों के लिए उपयोगी साबित हो रहा है। वहीं भाजपा जिला महामंत्री अरविंद यादव ने बताया कि अपोलो डायग्नोस्टिक सेंटर के संतोष कुमार बधाई के पात्र हैं, जिन्होंने निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया है।

Get Corona update here

  फतुहा में स्वास्थ्य जांच शिविर में फतुहा और आसपास के हर उम्र के लोग अपनी जांच कराने आ रहे हैं। अपनी जरूरत के हिसाब से वो जांच भी करवा रहे हैं। साथ ही जाच विशेषज्ञों की सलाह अनुसार विशेषज्ञ चिकित्सकों से अपना इलाज भी करा रहे हैं।  जांच शीविर में लगातार भीड़ बढती ही जा रही है।  

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.