Health contract workers
बिहार

स्वास्थ्य संविदा कर्मी (Health contract workers) 12 मई से होम आइसोलेशन में रहकर करेंगे काम बंद

पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा। बिहार राज्य के स्वास्थ्य संविदा कर्मी (Health contract workers) 12 मई (बुधवार) से काम बन्द करेंगे। सोमवार (10 मई) को राज्य के सभी जिला के सिविल सर्जन सह सदस्य सचिव जिला स्वास्थ्य समिति को एक ज्ञापन देकर सूचित किया गया है।

इस बावत बिहार राज्य स्वास्थ्य संविदा कर्मी (Health contract workers) संघ के सचिव ललन सिंह का कहना है कि संघ अपनी मांगों के समर्थन में बारबार स्मार पत्र सरकार को समर्पित करते रहे हैं, लेकिन सरकार द्वारा माँग पत्र पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।ज्ञापन में बताया गया है कि यह बन्द स्वास्थ्य सेवा कार्य के दौरान संक्रमित रोगियों के संपर्क में आने के कारण सभी स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा होम आइसोलेशन में रहेंगे। यह निर्णय जिला स्तर से लेकर स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर तक प्रभावी होगा।

Also Read: विभिन्न दुर्घटना (Accident) में एक की मौत,दर्जन भर घायल

उन्होंने यह भी बताया कि सरकार कोरोना संक्रमण के दौरान भी स्वास्थ्य संविदा कर्मियों (Health contract workers) के लिए किसी प्रकार की बीमा या किसी प्रकार की सहायता नहीं दे रही है। जबकि संविदा कर्मियों में कई स्वास्थ्य प्रबंधक और कर्मी, रोगियों के संपर्क में आने से संक्रमित हो गए हैं और कुछ लोग पैसे के अभाव में बेहतर इलाज नहीं मिलने के कारण दिवंगत हो गए हैं। सरकार दिवंगत होने के बाद उनके परिवार को आर्थिक सहायता देती है।

Get latest updates on Corona

उन्होंने बताया कि केन्द्र और राज्य सरकार का निर्णय है कि कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे कर्मियों को सरकार अतिरिक्त सहायता एवं किसी भी प्रकार की अप्रिय दुर्घटना एवं संक्रमण की स्थिति में सहायता प्रदान करेगी, वहीं स्वास्थ्य संविदा कर्मियों (Health contract workers) को इन योजनाओं के लाभ से अलग रखा गया है। जबकि संविदा कर्मियों का योगदान इस संक्रमण काल में स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने में अहम रहा है। पूर्व में राज्य सरकार द्वारा कमेटी गठित की गई थी, लेकिन परिणाम कुछ ख़ास नहीं रहा।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.