जितेन्द्र कुमार सिन्हा. मनेर के महिनावां गाँव में श्रीमद् देवी भागवत कथा (Bhagwat Katha) का आयोजन किया गया। अतिथि के रूप में उपस्थित श्रोताओं को पटना जिला परिषद की उपाध्यक्षा ज्योति सोनी ने संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से समाज में एकता भाईचारा एवं प्रेम की भावना उत्पन्न होती है।
Read Also: कोरोना काल में भूमिका व भावी योजना विषय पर विचार गोष्ठी सम्पन्न
उन्होंने कहा कि कथा (Bhagwat Katha) सुनने के लिए सभी समुदाय के लोग चाहे वो अमीर हो या गरीब सभी तरह के भेदभाव को भुला कर कथा सुनने के लिए शामिल होते है और कथा सुन कर ईश्वर द्वारा दिखाए गए मार्ग पर चलने का प्रयास करते हैं।
ज्योति सोनी ने बताया कि भागवत कथा भी किस्मत वाले ही सुनने है और जो श्रद्धा भक्ति के साथ सच्चे मन से भागवत कथा का सुनते हैं तो उनका जीवन का कष्ट दूर हो जाता है, उन्होंने कथा के आयोजन- कर्ताओं को तरह के आयोजन के लिए धन्यवाद दी। उक्त अवसर पर स्रोतावों के अतिरिक्त जदयू नेता गिरिजा, समस्या सम्मानित ग्रामवासी उपस्थित थे।
आपको बता दें यह पुराण परम पवित्र वेद की प्रसिद्ध श्रुतियों के अर्थ से अनुमोदित, अखिल शास्त्रों के रहस्यका स्रोत तथा आगमों में अपना प्रसिद्ध स्थान रखता है। यह सर्ग, प्रतिसर्ग, वंश, वंशानुकीर्ति, मन्वन्तर आदि पाँचों लक्षणों से पूर्ण हैं। पराम्बा भगवती के पवित्र आख्यानों से युक्त है। इस पुराण में लगभग १८,००० श्लोक है।