High court
बिहार

कोरोना मामले में High court ने जताई चिंता, स्वास्थ्य विभाग की खिंचाई


पटना/संवाददाता। कोरोना महामारी की गंभीरता पर High court ने अपनी चिंता जताई है, प्रदेश में कोरोना का खतरा दिन प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। खासकर आम लोगों की परेशानी दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है।
High court के अनुसार, सरकारी अस्पतालों में जांच रिपोर्ट में देरी हो रही है। आम लोगों को इलाज नहीं मिल रहा है। कहीं बेड की कमी तो कहीं ऑक्सीजन की कमी बताई जा रही है।High court ने इन सब परेशानियों पर चिंता व्यक्त की है। स्वास्थ्य विभाग को पूरी जानकारी देने का आदेश देते हुए कहा कि अस्पताल आये मरीजों को भर्ती करने तथा उन्हें उचित इलाज मिलनी चाहिए। अगर सुविधाओं की कमी है तो जरुरी संसाधन उपलब्ध कराने के लिए कार्रवाई करे।
Read Also: IGIMS में जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करायी जाएगीः नीतीश कुमार

कोर्ट ने देर शाम तक इन सब मामलों पर सुनवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग की जमकर खिंचाई की। इस मामले की अगली सुनवाई की तारीख 17 अप्रैल निर्धारित की गई है। हाई कोर्ट की ओर से विभाग को भेजे हुए एक पत्र में बताया गया है कि प्राइवेट जांच घर में रिपोर्ट समय से मिल रही है, लेकिन सरकारी जांचघरों में आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट आने में देर हो रही है। पत्र में यह भी बताया गया कि पिछले 5 अप्रैल से अब तक हाईकोर्ट में 85 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.