Hindi Diwas
बिहार

हिन्दी दिवस / पखवाड़ा, आजादी का अमृत महोत्सव और गंगा संरक्षण पर वेविनार

हिंदी दिवस (Hindi Diwas) के सुअवसर पर नेहरू युवा केन्द्र संगठन , बिहार व नमामि गंगे परियोजना, नेयु के, पटना के संयुक्त तत्वावधान एवं जिला गंगा समिति, पटना के सहयोग से गंगा का संरक्षण एवं आजादी का अमृत महोत्सव सह हिंदी दिवस विषय पर एनएमसीजी के अधिकारियों व नेहरू युवा केंद्र संगठन, बिहार ने क्षेत्रीय स्तरीय वर्चुअल वेबिनार के माध्यम से बैठक कर महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की ।

वेबिनार (Hindi Diwas)में राजीव रंजन मिश्रा, डीजी-एनएमसीएच, रोज़ी अग्रवाल, ईडी(एफ)-एनएमसीजी, रिची पांडे, उपविकास आयुक्त पटना, हनी सिन्हा, राज्य निदेशक, नेहरू युवा केंद्र संगठन-बिहार ( कार्यक्रम संरक्षक), नवीन नायक, क्षेत्रीय निदेशक-नेहरू युवा केंद्र संगठन, भुवनेश्वर, प्रियंका झा, पर्यावरण विशेषज्ञ, एनएमसीजी, नई दिल्ली, बंकु बिहारी सरकार यूनिसेफ-पटना और डॉ गोपाल शर्मा संयुक्त निदेशक सह वैज्ञानिक जूलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया, राज्य निदेशक नेहरू युवा केन्द्र संगठन, बंगाल और झारखंड मुख्य रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम (Hindi Diwas) का संचालन दीपेंद्र मणि जिला परियोजना अधिकारी नमामि गंगे परियोजना नेहरू युवा केंद्र , पटना एवं धन्यवाद ज्ञापन पवन कुमार सौरभ राज्य परियोजना सहायक, नेहरू युवा केंद्र , संगठन, बिहार के द्वारा किया गया। साथ ही उपरोक्त सभी राज्य के राज्य परियोजना सहायक, उपरोक्त सभी राज्य के सभी नमामि गंगे जिलो के जिला युवा अधिकारी, जिला परियोजना अधिकारी, लेखा व कार्यक्रम सहायक, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक व गंगा दूत ने सहभागिता किया।

इस अवसर पर उपयुक्त कार्यक्रम सूची के अनुसार सभी विषय पर वृहत प्रकाश डालते हुए सभी वक्ताओं ने अपना संबोधन दिया।महानिदेशक सर व कार्यकारी निदेशक (वित) सर के माध्यम से हिन्दी की महता के साथ साथ नमामि गंगे परियोजना आगामी बहुआयामी कार्यक्रमो , सिर्फ़ गंगा ही नहीं सभी नदियों के संरक्षण व अन्य कार्य योजना पर प्रकाश डाला गया। साथ ही उप विकास आयुक्त रिची पांडेय सर ने नमामि गंगे परियोजना, पटना अन्तर्गत हो रहे सभी कार्यो को बताया एवं पर्यटन व अन्य सभी तरह के आवश्यक विकास कार्यक्रमो के प्रस्ताव को रखा व कार्यकारी निदेशक द्वारा आश्वासन भी प्राप्त किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.