नाटक बाबूजी का मंचन होगा प्रेमचंद्र रंगशाला में। वर्ष 2022 की विदाई और नववर्ष 2023 के आगमन को सेलेब्रेट करते हुए राजधानी की प्रतिष्ठित नाट...
बिहार

प्रेमचंद्र रंगशाला में 31 दिसम्बर को एचएमटी करेगा नाटक बाबूजी का मंचन

नाटक बाबूजी का मंचन होगा प्रेमचंद्र रंगशाला में। पटना, मुकेश महान। वर्ष 2022 की विदाई और नववर्ष 2023 के आगमन को सेलेब्रेट करते हुए राजधानी की प्रतिष्ठित नाट्य संस्था एचएमटी 31 दिसम्बर को प्रेमचंद्र रंगशाला में इस साल की अपनी अंतिम नाट्य प्रस्तुति बाबूजी का मंचन करने जा रही है।

 नाटक बाबूजी मिथिलेश्वर की कहानी पर आधारित है। इसका नाट्य रुपांतरण विभांशु बैभव ने किया है। नाटक का निर्देशन बिहार के लब्ध प्रतिष्ठित अभिनेता सुरेश कुमार हज्जू कर रहे हैं। नाटक में संगीत परिकल्पना राजू मिश्रा और रोहित चंद्रा करेंगे। जबकि प्रकाश परिकल्पना राहुल  कुमार रवि की होगी।  

  निर्देशक सुरेश कुमार हज्जू ने बताया कि नाटक बाबूजी को महज 22 दिनों में थियेटर वर्कशॉप के दौरान तैयार किया गया है।इस लिहाजन अधिकतर कलाकार नये हैं लेकिन 22 दिनों का कड़ा प्रशिक्षण उनके साथ है। हज्जू कहते हैं कि इन नये कलाकारों को प्रोत्साहित करने और उनके मनोबल को बढ़ाने के लिए संस्था के कुछ बरिष्ठ कलाकार भी मंच पर होंगे।   

 खास बात है कि संस्था एचएमटी 8 दिसम्बर से 29 दिसम्बर तक के लिए थियेटर वर्कशॉप का आयोजन किया था। इस कार्यशाला में संस्था प्रमुख सुरेश कुमार हज्जू खुद कोऑर्डिनेट कर रहे हैं। प्रशिक्षणार्थियों को अभिनय की बारिकियां भी वो खुद ही सीखा रहे हैं। आंगिक और वाचिक अभिनय में सुरेश हज्जू की विशिष्टता सर्वविदित है। इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इस वर्कशॉप से भी कुछ बेहतर अभिनेता पटना रंगमंच को मिलेंगे।

 नाटकों में गीत-संगीत का महत्व और बारिकियां राजू मिश्रा और रोहित चंद्रा प्रशिक्षणार्थियों को सीखाया। राहुल कुमार रवि ने प्रकाश परिकल्पना, प्रकाशीय रंगों का संयोजन और प्रकाश बिम्बों का प्रक्षेपन की कला और तकनीक से बच्चों को रूबरू कराया। इसके अतिरिक्त राहुल राज, चंदना उगना ने भी थियेटर प्रशिक्षक के रूप में बच्चों को प्रशिक्षित किया।

 इस कार्यशाला में कुल 40 युवाओं ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इसमें 25 बच्चे पटना के विभिन्न स्लम से आये हुए थे।

 इस पूरे कार्यक्रम की एक और खास बात है कि इसके पोस्टर और बैनर पर ही स्पष्ट लिख दिया गया है कि बिना सहयोग प्रवेश वर्जित है। माना जा रहा है कि पटना रंगमंच को प्रोफेशनल रंगमंच बनाने की दिशा में यह एक अहम पहल है। ऐसी कोशिशें आगे जाकर टिकट वाले दर्शकों को पटना रंगमंच से जोड़ने में महथी बूमिका अदा करेगी।       

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.