अपनी पाठशाला ने समाज के कमजोर एवं असहाय महिलाओं के साथ होली पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं के बीच खाने-पीने की
बिहार

असहाय एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं के साथ अपनी पाठशाला ने किया होली मिलन समारोह का आयोजन  

होली एवं महिला दिवस के शुभ अवसर पर महिला पुर्नवास केन्द्र, पटना में असहाय एवं कमजोर वर्ग की महिलाओं के साथ होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।

पटना, संवाददाता। अपनी पाठशाला ने समाज के कमजोर एवं असहाय महिलाओं के साथ होली पूर्व होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर महिलाओं के बीच खाने-पीने की सामग्री एवं दर्जनों महिलाओं को सारी वितरण किया गया!

 मौके पर अपनी पाठशाला की संस्थापक सोनी तिवारी ने कहा कि इनके साथ समय बिताना सौभाग्य की बात है।होली जैसे पर्व पर इनके साथ आपस में खुशियां बांटने का अनुभव तो बेहतरीन रहा।  

 ब्राइट फ्यूचर के सचिव रंजन गिरी ने कहा कि वृद्धा आश्रम में सभी महिलाओं के साथ त्यौहार की खुशियाँ बांटना बहुत सौभाग्य की बात है एवं ऐसे नेक कार्य में सहभागी बनने के लिए समाज के सभी युवाओं तथा बुद्धिजीवी वर्ग से उन्होंने अपील भी की।

Read also ‘ धर्मांतरितों को आरक्षण नहीं ’ के मतैक्य के साथ संपन्न हुआ दो दिवसीय विमर्श

 सुमति विनायक फाउंडेशन की संस्थापक सुमति कुमारी ने कहा कि सभी लोग होली एवं पर्व की खुशियाँ अपने परिवार के साथ मनाते हैं परंतु हमलोग ऐसे लोगों के साथ मनाएं है, जिनका कोई परिवार नहीं है। इस खुशी की अनुभूति को शब्दों मे बयां करना मुश्किल है।

इसे भी पढ़ें-नई दिशा परिवार और क्रियेशन का संगोष्ठी सह- कर्मयोगी महिला सम्मान समारोह

  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के तौर पर इनकम टैक्स ऑफिसर मनीष वर्मा, डॉ प्रकाश चंद्रा, डॉ राजीव सिंह, समाजसेवी राजू दानवीर की गरिमामयी उपस्थिति रही। सभी ने एक परिवार की तरह होली की गीत के साथ ग़ुलाल अबीर एक दूसरे को लगा कर होली मनाया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.