जन स्वास्थ्य कल्याण समिति ने राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित अंतर ज्योति बालिका विद्यालय के 150 बच्चों के बीच रंग, अबीर, टोपी, मुखौटा, पिचका...
बिहार

अंतर ज्योति बालिका विद्यालय में जन स्वास्थ्य कल्याण समिति का होली मिलन

पटना, संवाददाता। जन स्वास्थ्य कल्याण समिति ने राजधानी पटना के कुम्हरार स्थित अंतर ज्योति बालिका विद्यालय के 150 बच्चों के बीच रंग, अबीर, टोपी, मुखौटा, पिचकारी, नाश्ता और गिफ्ट देकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। इस होली सामग्री पाकर बच्चों के चेहरे खिलखिला उठे। सभी लोगों ने एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की बधाई दी। कार्यक्रम का संयोजन राष्ट्रीय-राजकीय सम्मान से अंलकृत दीदीजी फाउंडेशन की संस्थापक समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने किया।

     इस अवसर पर जन स्वास्थ्य कल्याण समिति के सचिव डा.एलबी सिंह ने कहा कि होली खुशियां बांटने का त्योहार है। उन्होंने बताया कि हमारा यह लक्ष्य है कि होली का पर्व सभी लोग हर्षोंल्लास के साथ मनाएं। यह त्योहार तभी सार्थक होगा जब जरूरतमंद लोगों को मदद देकर उन्हें खुशी में भागीदार बनाया जा सके। जरूरतमंद लोगों के बीच त्योहार की खुशियां बांटकर सामाजिक सौहार्द को मजबूत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि हमें यह याद रखना चाहिए कि होली खुशहाली और जीवन में रंग भरने का त्यौहार है।

 इस अवसर पर समाजसेवी डा. नम्रता आनंद ने कहा, हम गरीब और जरूरतमंद बच्चों के बीच जाकर उन्हें मिठाई बांटकर उनके मायूस चेहेरों पर मुस्कान लाने का काम करें, तब सामाजिक समरसता का अच्छा संदेश जाएगा। उन्होंने सभी लोगों को आपसी भाईचारा के साथ होली का का पर्व मनाने की अपील की। होली के अवसर पर, ईश्वर से यही कामना करती हूं कि होली आप सभी के जीवन में कई सफलताएँ एवं अपार खुशियां लेकर आये। इन दिव्यांग एवं गरीब बच्चों के बीच आकर होली मनाने के बाद इस महान पर्व की सार्थकता सही साबित होती है। बच्चों जीवन में भी आशा के नए रंग भरे और ये अपना मुकाम हासिल करें।

    इस अवसर पर समाजसेवी ममता कुमारी,विजय कुमार सिंह, अंतर ज्योति बालिका विद्यालय प्रिंसिपल राजश्री दयाल, वार्डन रेणु कुमारी, शिक्षक आशा कुमारी, नीलम कुमारी, संजय कुमार मिश्रा, कुमारी रजनी, पूजा कुमारी, सोनम कुमारी, अनुषा कुमारी, अजित कुमार सिंह, इंद्रजीत कुमार, रामानुज उपाध्याय, समेत कई लोग मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.