फतुहा, संवाददाता। शहर के रायपुरा कालीघाट के समीप स्थित मठ के महंथ के ब्रह्मलीन होने पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। मठ के महंथ राम ईश्वर दास पिछले 23 मई को ब्रह्मलीन हो गए। उनका श्राद्ध संस्कार पूरे विधि-विधान से हवन-पूजन के साथ किया गया।महंथ राम ईश्वर दास के ब्रह्मलीनहोने से महंथ समाज में शोक की लहर है।
Read also-7 अगस्त से अनलॉक 6- बिहार में खुलेंगे स्कूल,दुकानें और सिनेमा हॉल
साथ ही इस अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन भी किया गया। भंडारे में पूरे फतुहा सहित वैशाली जिले के लोगों ने भी प्रसाद ग्रहण किया। श्राद्ध संस्कार में पूरे पटना जिला के मठों के महंथ-साधुओं के साथ-साथ कटैया घाट के राम जानकी मंदिर के महंथ राम सुन्दर दास, आदिलपुर ठाकुरबाड़ी के महंथ कमलनयन दास की उपस्थिति में रायपुरा मठ के रिक्त पद पर कार्यकारी रवीन्द्र दास एवं विष्णु प्रसाद को कार्यवाह (सहयोगी) के रूप में राम-जानकी मंदिर ठाकुरबाड़ी रायपुरा फतुहा का कार्यभार सौंपा।इसके बाद सभी ने भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।
watch it also-Ganesh Chaturthi 2021: Rules to abide by while placing GANESHA IDOL | VASTU TIPS | E SPIRIT WORLD – YouTube
वहीं फतुहा विधानसभा एनडीए प्रत्याशी ई सत्येन्द्र कुमार ने अंग-वस्त्र देकर आशीर्वाद लिया। श्राद्ध संस्कार और भंडारे में कबीर मठ के सुनील दास, विनोद कुमार, सुरेन्द्र पासवान, राजकुमार चौधरी, रमेशचन्द्र दिवाकर, रामस्वरूप यादव, संजीव कुमार बबलू, रमेश राय, राणा राजेंद्र पासवान, धीरज कुमार शर्मा, प्रदीप शर्मा, सरयुग गोप, पंजाबी राय के साथ अन्य ग्रामवासियों ने मुख्य भूमिका निभाई। वहीं रंजीत यादव, रामजी सिंह, आजाद पासवान, अनिता पाटनी सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।