पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा। भाई-बहन के प्रेम का पर्व रक्षाबंधन (राखी) के अवसर पर मानव अधिकार रक्षक संस्था की महिला मंडल ने गुरुवार को पटना में पुलिस भाइयों को राखी बांधी। गौरतलब है कि हर वर्ष राखी के दिन या राखी के पूर्व पुलिस और सैनिक भाइयों को राखी बांधने का प्रचलन है। यह प्रचलन बिहार में लगातार बढ़ ही रहा है। इसके पीछे का मकसद है कि पुलिस और सैनिक भाई जो अपने घर से दूर रहकर लोगों की रक्षा में जुटे रहते हैं उन्हें यह ऐहसास कराना है कि पूरा देश उनके साथ खड़ा है।
Read also- भूल से भी धारण नहीं करें खंडित रूद्राक्ष
राखी का त्योहार इस वर्ष 12 अगस्त को मनाया जा रहा है। लेकिन गुरुवार को पूर्णिमा शुरू हो जाने के कारण संस्थान की कंकड़बाग शाखा की टीम लीडर किरण सिंह, एक्टिव मेम्बर सूरज कुमार, रश्मि, रमा गुप्ता, श्रेया अनमोल, अनिल कुमार, आर्यन चंद्रा, किरण सिंह ने पुलिस भाइयों को गुरुवार को ही रक्षा सूत्र बांधकर उनकी दीर्घायु होने की कामना की।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
मानव अधिकार रक्षक संस्था की संस्थापिका रीता सिन्हा ने बताया कि रक्षाबंधन के दिन भाई की लंबी उम्र के साथ खुद की सुरक्षा के लिए रक्षा डोर बांधने के परम्परा हैं। इसी परम्परा को भाई-बहन रक्षाबंधन के रूप में पर्व मनाते हैं। वहीं, बहन भाई की लम्बी उम्र के लिए दुआ करती है और भाई बहन की ताउम्र रक्षा करने का वादा करता है।