बच्चों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव। आज अचानक सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे और स्थानीय लोगों जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां ....
बिहार

सैकड़ों बच्चों और स्थानीय लोगों ने डीएम कार्यालय का किया घेराव

बच्चों ने किया डीएम कार्यालय का घेराव। छपरा/सारण, संवाददाता। आज अचानक सैकड़ों की संख्या में स्कूली बच्चे और स्थानीय लोगों जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया। बाद में कर्मचारियों ने समझा-बुझाकर इस घेराव को खत्म कराया।

 यह घेराव छपरा के तेलपा मोहल्ले से बालू लदे ट्रक के परिचालन को बंद करने और मुहल्लेवासियों पर दर्ज एफआईआऱ को उठाने को लेकर किया गया था।  दरअसल बीते दिनों छपरा के तेलपा मोहल्ले में एक बच्ची की बालू लदे वाहन से कुचल कर मौत हो गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से मांग की थी की उक्त संकरी सड़क पर बालू लदे वाहनों का परिचालन नहीं किया जाए, मोहल्ले वालों के इस अपील का असर हुआ और लगभग 2 दिन बालू लदे वाहनों का परिचालन नहीं हुआ।

  इसके बाद वाहनों का परिचालन फिर से शुरू हो गया, जब स्थानीय निवासियों ने इन वाहनों को रोकने की कोशिश की गई तो पुलिस प्रशासन वहां पहुंचा और पुलिसकर्मियों के बंधक बनाए जाने का एक एफआईआर स्थानीय लोगों पर टाउन थाना इंस्पेक्टर ने दर्ज करा दिया है।

Read also- वन विभाग की लापरवाही, चतुर्थवर्गीय कर्मचारी भूखमरी के कगार पर

 इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में काफी आक्रोश है और इस घटना के बाद मृत स्कूली बच्ची के स्कूल के सभी छात्र एवं छात्राएं तथा स्थानीय नागरिक इस घटना के विरोध में आज सारण एसपी और डीएम कार्यालय का घेराव किया और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करते हुए एफआईआर वापस लेने और टाउन थाना के इंस्पेक्टर को निलंबित करने की मांग की।   

   स्थानीय लोगों ने बताया कि अगर डीएम और एसपी ने हमारी नहीं सुनी तो हम आगे डीआईजी और कमिश्नर से मिलकर आगे की कार्रवाई के लिए बात करेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.