Yoga
बिहार

योग (Yoga) है तो रोग नहीं

पटना, अनमोल कुमार। योग (Yoga) दिवस के पूर्वाभ्यास के दौरान पटना जिले के कई प्रखंडों में गंगा दूतों और युवा मंडलों के युवाओं ने कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए विश्व योग (Yoga) दिवस के पूर्व योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया।

कार्यक्रम का आयोजन नेहरू युवा केंद्र एवं नमामि गंगे परियोजना के तत्वावधान में आयोजित किया गया। नेहरू युवा केंद्र पटना के जिला युवा अधिकारी पामीर सिंह और नमामि गंगे के जिला परियोजना पदाधिकारी दीपेंद्र मणि ने कहा कि पटना जिला के सभी प्रखंडों में युवाओं द्वारा योग दिवस के पूर्व योगाभ्यास कराया जा रहा है।

Read Also: इस संसार में कुछ भी अनहोनी नहीं होगी: Mahant Brajesh Muni Maharaj

उन्होंने कहा कि 21 जून को वर्चुअल पद्धति द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग (Yoga) दिवस कई चरणों में आयोजित किया जाएगा, जिसमें जिले के 1500 से भी अधिक युवाओं की भागीदारी होगी ।

उन्होंने कहा कि जल शक्ति मंत्रालय और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत के सपनों को साकार करने के लिए और स्वस्थ जीवन अपनाने के लिए इस कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है।

Get latest updates on Corona

कार्यक्रम का संचालन स्वावलंबन के सचिव अनमोल कुमार, विवेकानंद युवा मंडल के सचिव अमन कुमार, नेहरू विराट क्लब के सचिव पवन कुमार और राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक अनु कुमारी द्वारा किया जा रहा है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.