IFWJ CHHAPRA
बिहार

छपरा के प्रेस क्लब में आईसीडीएस कार्यालय खोले जाने के विरोध में उतरा IFWJ

छपरा, संवाददाता। छपरा के प्रेस क्लब में आईसीडीएस कार्यालय के खुलने के विरोध में इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट (IFWJ Chhapra) द्वारा एक आपात बैठक बुलाई गई। इसकी अध्यक्षता जिले के वरिष्ठ पत्रकार देवेंद्र श्रीवास्तव और रामेंद्र सिंह राजन ने की।
इस बैठक में इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स के पत्रकार उपस्थित थे।सबने एक स्वर से जिला प्रशासन के इस कार्रवाई की भर्त्सना की। जिले के वरिष्ठ पत्रकार राकेश कुमार सिंह ने कहा कि यह पत्रकारों के साथ कुठाराघात है। हम पत्रकारों को कहीं बैठने की जगह नहीं है और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पहल पर पत्रकारों के लिए बनाए गए कार्यालय पर कोई दूसरा ऑफिस खुले इसको हम बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।जरूरत पड़ी तो हम सड़कों पर भी उतरेंगे।
वरीय पत्रकार देवेंद्र श्रीवास्तव ने छपरा के सांसद राजीव प्रताप रूडी से इस संबंध में फोन पर बात की। सांसद राजीव प्रताप रूडी ने जिलाधिकारी से बात करने का आश्वासन दिया है।

मां मुंडेश्वरी के उपासक थे लंकेश रावण
(IFWJ Chhapra) के अन्य पत्रकारों ने भी एक स्वर से इसका विरोध किया है। वरिष्ठ पत्रकार रामेंद्र सिंह राजन ने कहा कि यह काफी दुखद है कि छपरा के प्रेस क्लब को दूसरे ऑफिस के लिए दिया जा रहा है।जबकि पत्रकारों द्वारा कई बार प्रेस क्लब भवन को पत्रकारों को सौंपने के लिए आवेदन पत्र भी दिया गया लेकिन इसके बावजूद प्रेस क्लब का कब्जा पत्रकारों को नहीं दिया गया।
इंडियन फेडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट के जिला संयोजक पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि जरूरत पड़ी तो इसके लिए सूचना एवं प्रसारण मंत्री और मुख्यमंत्री तक भी हम लोग जाएंगे लेकिन हम लोग किसी भी कीमत पर प्रेस क्लब पर किसी और कार्यालय को खुलने नहीं देंगे। जिले के पत्रकार रंजीत सिंह ने कहा कि आज छुट्टी का इस विषय पर हम सभी वरीय अधिकारियों से बात करेंगे और उसके बाद हमारा आंदोलन शुरू होगा पहले हम मौन प्रदर्शन करेंगे और उसके बाद हम पत्रकारों को जब तक प्रेस क्लब पर अधिकार नहीं मिलता है तब तक चरणबद्ध आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
इस आपात बैठक में वरीय पत्रकार देवेंद्र श्रीवास्तव, रामेंद्र सिंह राजन, पंकज श्रीवास्तव, रंजीत सिंह, हिमालय राज तांती, आसिफ खान सहित दर्जनों पत्रकार उपस्थित थे।

Get latest updates on Corona
दूसरी तरफ़ पटना से इंडियन फेडरेशन ऑफ वर्किंग जर्नलिस्ट्स (IFWJ) के प्रदेश अध्यक्ष डाक्टर ध्रुव कुमार, प्रदेश महासचिव सुधीर मधुकर,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार और प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश महान ने ज़िला प्रशासन के इस कार्रवाई की निंदा की है और उम्मीद जताया है कि यह आदेश जल्द ही वापस होगा और पत्रकारों के लिए बना प्रेस क्लब पत्रकारों को ही हस्तगत होगा ।