पटना,संवाददाता। महिला सशक्तिकरण को लेकर संकल्पित इमदाद कमिटी, राजभवन फिर एक अनुकरणीय उदाहरण पेश किया है। अपने संकल्प पर अडिग इमदाद कमिटी ने नववर्ष 2022 में महिलाओं को आर्थिक उपार्जन के लिए तैयार करने और खुद के पैरों पर खड़े होने का साधन मुहैया कराया है।
महिला सशक्तिकरण के हित में संस्था के सदस्यों ने निर्णय लिया कि वैसी ज़रूरतमंद महिलाओं को जो खुद का रोजगार करना चाहती हैं, उन्हें मदद की जाए। इसी के अधार पर निर्णय लिया गया कि जरूरतमंद महिलाओं को मुखयधारा से जोड़ने के लिए ठेले दिए जायें।
उसी क्रम में आज 20 जनवरी, को ख़ुद का रोजगार करने की इच्छुक ज़रूरतमंद 7 महिलाओं को 7 ठेले इमदाद कमिटी की तरफ़ से मदद के तौर पर दिय़े गए।
Read also- विनोद यादव के लिए वरदान साबित होगी बल और बलिदान : मनोज पांडे
मौके पर इस संस्था की तरफ़ से ममता मेहरोत्रा, आशा श्रीवास्तव, आशा त्रिपाठी, पूनम चौधरी,साधना ठाकुर, साधना सिंह, आशा सिंह एवं और वीणा गुप्ता उपस्थित थी। इनलोगों की मदद से यह नेक काम संपन्न हुआ। समाजसेवी ममता मेहरोत्रा ने मौके पर उम्मीद जताई कि ये ठेले सात मिलाओं के जीवन में एक छोटी सी लेकिन नई रोशनी बन कर आई है जिसका लाभ इन परिवारों को मिलेगा। उन्होंने आश्वस्त कि. है कि ऐसे और नेक कामइमदाद कमिटी की ओर से किये जाते रहेंगे।