- – पटना से वर्चुअल माध्यम से बैठक में हुए सम्मिलित।
पटना,संवाददाता।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री Ashwini Chaubey ने कहा कि विभिन्न जिलों के जिलाधिकारियों से बातचीत में प्रधानमंत्री ने कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए। सभी का मार्गदर्शन किया।
Read Also: Pappu Yadav पर शिकंजा कसकर कहीं फंस तो नहीं गयी नीतीश सरकार !
कोरोना के विरुद्ध जंग में यह सुझाव एवं मार्गदर्शन महत्वपूर्ण साबित होगा। प्रधानमंत्री लगातार डॉक्टर, अधिकारियों, वैज्ञानिकों विशेषज्ञों एवं राज्य के मुख्यमंत्रियों से संवाद कर रहे हैं। केंद्र द्वारा राज्यों की जरूरतों को पूरा किया जा रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए उन्होंने टेस्टिंग, ट्रैकिंग, ट्रीटमेंट और कोरोना को लेकर जो दिशा निर्देश दिए गए हैं। उसके पालन पर जोर दिया है। यह एक महत्वपूर्ण कोरोना के विरुद्ध जंग में हथियार है। टीकाकरण की गति पर भी चर्चा हुई। टीकाकरण को लेकर लोगों में जागरूकता लाने पर विशेष जोर दिया गया है ताकि टीकाकरण तेजी से हो।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री Ashwini Chaubey ने सभी से आह्वान किया कि इसके प्रति सभी जागरूक भी हो, दूसरों को भी लगातार इसके लिए जागरूक करते रहें। Ashwini Chaubey ने कहा कि टीकाकरण एक सशक्त माध्यम है जिससे कोरोना को पूरी तरह परास्त कर सकते हैं। इससे जुड़े हर भ्रम को हमें मिलकर दूर करना है। प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में कोरोना के टीके की आपूर्ति लगातार बढ़ाने के लिए प्रयास किया जा रहा है।