Corona
बिहार

Corona काल में आश्रय ओल्ड एज होम को है मदद की है दरकार,कोई तो आगे आएं

पटना,मुकेश कुमार सिन्हा । Corona महामारी और लॉकडाउन का असर हर क्षेत्र में पड़ा है ।स्वयं सेवी संस्थाएं और ट्रस्ट जैसे सेक्टर भी इससे अछूता नहीं है।

ये ही कारण है कि आश्रय चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संघालित ओल्ड एज होम को आज मदद की दरकार पड़ गई है।

Read Also: Sita Navmi पर यज्ञ अनुष्ठान पूजा और उपवास कार्यक्रम

ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष और पटना रंगमंच के कलाकार राकेश कुमार गांधी आम लोगों से आग्रह किया है कि पाटलिपुत्रा कॉलोनी के नेहरू नगर रोड नं 4 में संचालित ओल्ड एज होम को आर्थिक सहायता उलब्ध करा कर इसके संचालन की निरंतरता बनाए रखने में मदद करें। राकेश गांधी कहते हैं कि वैसे तो संस्था 2015 से अबतक लगातार चल रही है ।और खास बात ये है कि संस्था को अबतक किसी की सहायता की जरुरत नहीं पड़ी थी और हमलोगों ने किसी से सहायता ली भी नहीं थी ।लेकिन Corona और लॉकडाउन ने औरों की तरह हमारी संस्था की भी कमर तोड़ दी है ।इसलिए हमें भी मदद की दरकार है।

Get latest updates on Corona

गांधी कहते हैं कि संस्था शुरु होने से अबतक लगभग 100 वृदध महिला और पुरुष रह चुके हैं।लेकिन Corona काल में यहां रहने वालों की संख्या सीमट कर मात्र 4 ही रह गए हैं।जिससे संस्थान का मेनटेनेंस नहीं हो पा रहा है ।इसलिए हम सोशल मीडिया के प्लेटफार्म पर सार्वजनिक रूप से सहयोग मांग रहे है ताकि इस कोरोना काल में इस ओल्ड एज होम का संचालन वाधित न हो सके।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.