परिचर्चा में वक्ताओं ने अंतर्राज्यीय स्वजातीय विवाह की दिशा में आगे बढ़ने की समाज से की अपील। पटना, संवाददाता। पारस अस्पताल पटना के वरिष्ठ...
बिहार

आज के परिवेश में अंतर्राज्यीय स्वजातीय विवाह समय की मांगः डॉ एएल दास

 परिचर्चा में वक्ताओं ने अंतर्राज्यीय स्वजातीय विवाह की दिशा में आगे बढ़ने की समाज से की अपील। पटना, संवाददाता। पारस अस्पताल पटना के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एएल दास ने समाज के लोगों से अपने बच्चों को मूल्य पर आधारित संस्कारों की शिक्षा देकर ही हम आने वाले समय में उन्हें नया जीवन प्रदान कर सकते हैं। आज के समय मे हम आने वाले पीढ़ियों को दूसरे प्रदेशों में रह रहे स्वजातीय के कला और संस्कृति को जानने व उसे पुनर्जीवित करने का काम हम एक दूसरे के बीच शादी विवाह से ही रख सकते हैं। इसके लिये शिक्षा की ओर हमें विशेष ध्यान रखने की जरूरत है।

डॉ. दास कर्ण कायस्थ कल्याण मंच की ओर से पटना के होटल मगध के सभागार में  अन्तर्राज्यीय स्वजातीय वैवाहिक सम्बन्ध विषय पर आयोजित परिचर्चा में बोल रहे थे। परिचर्चा में बड़ी संख्या में पुरुष, महिला एवं युवा शामिल थे।

 परिचर्चा के मुख्य वक्ता के रूप में परिचर्चा की चेयरपर्सन मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों के पुनर्वास हेतु कार्यरत समाज सेविका सह शिक्षाविद् डॉ. मनीषा कृष्णा ने समाज की महिलाओं को इस दिशा में कारगर बताते हुए कहा कि ऐसे रिश्ते को बढ़ावा देने के लिये उनके भागीदारी महत्वपूर्ण हो सकती है। दूसरे प्रदेश के स्वजातीय के बीच नये संबंध से हमें एक दूसरे के संस्कृति भी जानने को मिलेगी। इसमे महिलाओं की भागीदारी ही सर्वोच्च कारक सावित हो सकती है।

आरम्भ में विषय प्रवेश के साथ परिचर्चा की शुरुआत करते मंच के संस्थापक राजेश कुमार कंठ ने समाज में वैवाहिक सम्बन्धों के क्षेत्र में हो रहे आमूल परिवर्तन की ओर सबका ध्यान आकर्षित किया तथा परामर्श के लहजें में इस बात पर बल दिया कि पौराणिकता के मूल सिद्धांत को सक्षम एवं कामयाब रखते हुए आधुनिकता एवं परिवेश सापेक्ष संबंध बनाये जाने बल दिया। ताकि वर्तमान व आनेवाली पीढियों को इस सोच को समयानुकूल बनाने एवं निर्णय लेने में आसानी हो सके।

Read also –गर्भपात या Abortion : अगर अनचाहा गर्भपात हो तो हल्के में न लें : डा. सिमी

 मंच के वरिष्ठ सदस्य सह जदयू के बिहार सचिव मनोज लाल दास मनु ने विषय की मौलिकता एवं सामयिक अनुकूलता की अवधारणा के पक्ष में अपनी बात रखते हुए समाज द्वारा अंतर्राज्यीय स्वजातीय विवाह संबंध स्थापना पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भविष्य में इसके सार्थक परिणाम आने की संभावना है। अपना देश शुरू से सांस्कृतिक आदान-प्रदान का देश रहा है। पौराणिक काल हो या प्राचीन काल का इतिहास गवाह है कि हम सब ने ऐसे सम्बन्धों के पक्षधर रहे हैं।

Get Corona update here

परिचर्चा की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष विनय कर्ण कर रहे थे जबकि स्वागत महासचिव संजय कुमार ने की थी।इस अवसर वैद्यनाथ लाल दास, केबी लाल, विभा लाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए इसकी सार्थकता पर प्रकाश डाला। 11 वीं की छात्रा दीपिशा ने इसकी जोरदार वकालत करते हुए कहा कि इससे हमें एक दूसरे के संस्कृति को जानने का अवसर मिलता है। इस अवसर पर संजीव कुमार, अमित कुमार,ऋषिकेश कुमार, नवीन नवेंदु, गंगा कर्ण,शम्भू प्रसाद,किशोर कुमार कर्ण, जयंत कर्ण, राजकुमार, दिलीप आदि उपस्थित थे। अतिथियों को छवि और शिखा कर्ण ने पाग,चादर व पुष्पगुच्छ देकर संस्था की ओर से सम्मानित किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.