पटना,संवाददाता। इंडियन फैशन वीक ने इस वर्ष के लिए लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए के साथ पटना में एड प्रोमो शूट का आगाज़ किया। जीएमआर इंटरटेनमेंट्स व्लर्ड, सबलाइन फिल्म प्रोडक्शन प्रा. लिमिटेड और एडकॉम इंडिया ने बिहार के युवा पीढ़ियों को फैशन के दुनिया में आने के लिए प्रेरित किया।
Read also-Mamta mehrotra के काव्यपाठ पर कलाकारों ने बनाई पेंटिंग्स
इस इवेंट्स से बिहार के युवाओ में काफ़ी खुशी का माहौल है। माडलिंग्स में कैरियर बनाने वासों में आशा की एक किरण दिखने लगी है। इन युवा माडलों ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम हमें अनुभव तो देते ही हैं साथ ही हमारा आत्म विश्वास भी बढ़ाते हैं। इस आयोजन में मुंबई से आए फिल्म निर्देशक राज ने बिहार के कोने-कोने से आए प्रोफेशनल मॉडल्स समीर, प्रियांशु, सौरभ, प्रियवर्थ, अभिजीत, नैना, शानू, विशाखा, वंशिका, स्नेहा, आंचल, शिवानी, प्रीतम एवम इशिता ने इंटरनेशनल फैशन डिजाइनर शादिक रजा द्वारा डिजाइन किये गए कपड़ों को पहन कर इस प्रोमो शूट की शोभा बढ़ाई।
इस इवेंट्स में भाग लेने वाले सभी प्रोफेशनल मॉडल्स को आने वाले ओटीटी प्लेटफार्म FUTTRU एवं बॉलीवुड फिल्म में काम का अवसर दिये जायेंगे। इंडियन फैशन वीक कमेटी के सदस्यो ने ये निर्णय लिया है। इसके सदस्य हैं।