इंडक्शन प्रोग्राम से विद्यार्थियों को मिलता है तकनीकी लाभ । पटना,संवाददाता। बिहार विधान परिषद के सदस्य डॉ. समीर कुमार सिंह ने पटना के आईआईबीएम सभा-गार में प्रबंधन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा के 43 वें बैच के इंडक्शन प्रोग्राम का विधिवत उद्घाटन करते हुए दिवंगत संस्थापक प्रो.(डॉ.) यूके सिंह को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। साथ ही उनके प्रबंधन एवं कंप्यूटर संस्थान के आधुनिक दृष्टि की सराहना की। साथ ही मौके पर उन्होंने कहा कि इंडक्शन प्रोग्राम से विद्यार्थियों को तकनीकी लाभ देता है। इसलिए ऐसे कार्यक्रमों में प्रत्येक छात्रों को अवश्य ही भाग लेना चाहिए। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए बहुत ही उपयोगी होता है।
Read Also– विश्व हर्ट दिवस :सांसद ने किया उत्साहित,डॉक्टरों ने कहा व्यायाम करें, स्वस्थ रहें
इस अवसर पर शिक्षाविद प्रो.एके नायक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में संस्थान की उपलब्धि पर प्रकाश डालते हुए विस्तार से चर्चा की। आईआईबीएम पटना में शामिल किये गए, क्लाउड कंप्यूटर के लिए अमेजन वेब सर्विसेज अकादमी, हावर्ड बिजनेस स्कूल प्रकाशन आदि कोर्स की जानकारी भी उन्होंने दी।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
वित्तीय निदेशक गौरीशंकर पांडेय डॉ.रचना चौहान, प्रो.विनय कुमार सिंह, प्रो.गणेश पांडेय समेत अन्य ने इस अवसर पर अपने विचार प्रकट किए और शुभकामनाएं दी।